Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

फिल्म अजनबी के सेट पर करीना कपूर को बॉबी देओल की पत्नी ने मारा था थप्पड़

मुंबई – मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर और अभिनेता सैफ अली खान की जोड़ी आज के समय में काफी ज्यादा मशहूर है। करीना कपूर के सोशल मीडिया पर काफी फेन्स फोल्लोविंग है। करीना कपूर एक ऐसी एक्ट्रेस है, जो 2000 के दशक में भी 90 के दशक की राइवलरी और गॉसिप में जी रही थीं। उस दौर में करीना करीना के कई सारे को-स्टार सगं उनका झगड़ा हुआ है।

करीना बॉबी देओल की पत्नी तान्या देओल को बिल्कुल पसंद नहीं करती, जिसकी वजह से बॉबी देओल और करीना कपूर की दोस्ती में भी दरार आ गई थी। जब फिल्म अजनबी की शूटिंग चल रही थी। इस फिल्म में करीना कपूर खान बॉबी देओल की पत्नी की भूमिका में नजर आईं थी। करीना, बॉबी के अलावा बिपाशा बसु और अक्षय कुमार भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में थे। अजनबी की शूटिंग के दौरान बिपाशा बसु और करीना कपूर में काफी तगड़ी लड़ाई हुई थी। दोनों के बीच दुश्मनी काफी लंबे समय तक रही थी, लेकिन बिपाशा के संग हुए इस झगड़े में बॉबी की पत्नी तान्या भी आ धमक पड़ी थी। अजनबी के सेट पर तान्या बिपाशा बसु के कॉस्टयूम में मदद कर रहीं थीं, जिसे देखकर करीना की मां नाराज हो गई और दोनों के बीच बहस छिड़ गई।

बबीता शूटिंग के दौरान बॉबी को टारगेट करती रहती थीं। शुरुआत में बॉबी नजरअंदाज कर रहे थे, लेकिन उनकी पत्नी यह सबकुछ बर्दाश्त नहीं कर पा रही थीं। इसके बाद तान्या ने बबीता को जाकर न सिर्फ सुनाया बल्कि उनके साथ दुर्व्यवहार करने लगीं। यह सबकुछ देख करीना काफी नाराज हुईं और लड़ाई में कूद पड़ी। तान्या देओल इस बात को समझ नहीं पा रही थी कि बबीता इतनी सी बात को लेकर खफा क्यों हो गई है। तान्या ने करीना की मां को अच्छे से खरी-खोटी सुनाई। यह थप्पड़ कांड इंडस्ट्री का सबसे हॉट मुद्दा कहा जाता है और इतना ही नहीं इसके बाद काफी बवाल भी मच गया था।

इस घटना को लेकर कभी कोई बात नहीं की गई। बहुत सालों के बाद में करीना ने अपना बदला बॉबी देओल से निकाला। इम्तियाज़ अली की फ़िल्म ‘जब वी मेट’ में पहले बॉबी देओल लीड रोल निभाने वाले थे। लेकिन करीना कपूर के कारण उन्हें शाहिद कपूर से रिप्लेस कर दिया गया।

Back to top button