Close
आईपीएल 2022खेल

IPL 2021 : विराट कोहली को लगी फटकार, आउट होने के बाद कुर्सी पर मारा था बल्ला – Video

चेन्नई – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल के 14वें सीजन की पहली टीम बन गई है, जिसने अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की। इसके साथ ही विराट कोहली की अगुआई वाली ये टीम अंक तालिका में भी शीर्ष स्‍थान पर पहुंच गई है। लेकिन, मैच जीतने के बाद आरसीबी के कप्‍तान विराट कोहली को जबरदस्‍त फटकार लगाई गई है।

कप्तान विराट कोहली को आईपीएल की आचार संहिता का दोषी पाया गया है। बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच में आउट होने के बाद वह काफी गुस्से में दिखे थे। मैच रेफरी वी. नारायण कुट्टी ने विराट कोहली को कड़ी फटकार लगाई है। दरअसल हैदराबाद के खिलाफ कोहली ने 29 गेंदों पर 33 रन बनाए। जेसन होल्‍डर ने कोहली को विजय शंकर के हाथों कैच आउट करवा दिया। 33 रन पर पवेलियन लौटते हुए कोहली ने गुस्‍से में अपने बल्‍ले से कुर्सी पर मारा।

कोहली ने सिर्फ कुर्सी पर ही नहीं, बल्कि बाउंड्री लाइन पर लगे विज्ञापन बोर्ड पर भी बल्‍ला मारा था। उन्‍हें लेवल एक के क्‍लॉज 2.2 के उल्‍लंघन का दोषी पाया गया है। जिसके तहत क्रिकेट उपकरणों, मैदान के सामान को नुकसान पहुंचाने या उनका अपमान करने के मामले आते हैं। ये वीडियो पर सोशल मीडिया पर तुरंत ही वायरल भी हो गया था। यही वजह है कि मैच रेफरी वी. नारायण कुट्टी ने आईपीएल आचार संहिता का उल्‍लंघन करने पर विराट कोहली को कड़ी फटकार लगाई।

Back to top button