x
खेल

राहुल द्रविड़ को मिल सकती है टीम इंडिया के अंतरिम कोच की जिम्मेदारी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – भारतीय क्रिकेट टीम में ICC टी20 विश्व कप के बाद बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है। क्यूंकि टी20 विश्व कप के बाद रवि शास्त्री भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद से हट जाने की खबरे सामने आ रही है।

नए कोच के लिए BCCI पद के लिए आवेदन की घोषणा करेगा और जिसे योग्य समझा जाएगा उसे इसकी जिम्मेदारी दी जाएगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) शास्त्री के विकल्प की तलाश कर रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज में राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के अंतरिम कोच हो सकते है। विश्व कप के तुरंत बाद साउथ अफ्रीका के अहम दौरे के लिए राहुल द्रविड़ के मुख्य कोच की जिम्मेदारी दी जा सकती है।

आपको बता दे की भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई सीरीज के दौरान कोरोना संक्रमित हुए मुख्य कोच शास्त्री अब भारतीय सीधा टी20 विश्व कप में खिलाड़ियों के साथ जुड़ेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ ऑस्ट्रेलियाई टीम इंडिया का अगला कोच बनना चाहते है। लेकिन BCCI इसे लेकर ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखा रही है क्योंकि वह किसी भारतीय को ही यह जिम्मेदारी देना चाहती है। बीसीसीआई ने इसी कारण राहुल से फुल टाइम कोच बनने को कहा था लेकिन राहुल ने इसके लिए मना कर दिया था। उन्होंने कहा था कि वह ज्यादा सफर नहीं करना चाहते है। इस समय राहुल नेशनल क्रिकेट अकादमी का कामकाज संभाल रहे है जो उनके ही शहर बैंगलुरू में है।

BCCI ने भारतीय टीम के कोच के लिए संभावित उम्मीदवारों के बारे में बात करते हुए कहा की हम उस कैंडिडेट की खोज में है जिसे हमें लगता है कि वह इस रोल के लिए अच्छा होगा। हम उस तरह की स्थिति नहीं चाहते है जहां हमें पास काफी सारे आवेदन आएं लेकिन कोई इसके लिए सही नहीं लगे। यह बोर्ड के लिए अच्छा नहीं रहेगा और कैंडिडेट्स के लिए भी। पहले एक सही उम्मीदवार का चुनना सही होगा, तब तक द्रविड़ अंतरिम कोच रहेंगे। आपको बता दे की शास्त्री के साथ गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर. श्रीधर का भा कार्यकाल खत्म हो रहा है।

खबरें है कि शास्त्री ने BCCI द्वारा एक महीने उनके करार को बढ़ाए जाने पर सहमति नहीं जताई है। यूएई में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के बाद वह टीम के अलग हो जाएंगे। और उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने का मन बना लिया है। टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक खेला जाना है। इसके बाद भारतीय टीम नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट और 3 टी 20 मैचों की सीरीज में खेलना है। इसके बाद भारत को दिसंबर में साउथ अफ्रीका का दौरा करना है। इन दोनों ही सीरीज पर शास्त्री की जगह द्रविड़ को टीम का कोच नियुक्त किया जा सकता है। इससे पहले जब भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर थी तब वनडे और टी20 सीरीज खेलने श्रीलंका दौरे पर गई दूसरी टीम के मुख्य कोच की जिम्मेदारी द्रविड़ ने निभाई थी।

Back to top button