Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

‘मैं अटल हूं’ का दमदार ट्रेलर रिलीज़ -वीडियो

मुंबई – बॉलीवुड में पिछले काफी समय से कई राजनेताओं की जिंदगी को पर्दे पर गया है. हालांकि, जहां एक ओर कई कहानियों को पसंद किया गया, तो कुछ ऐसी फिल्में भी आईं जो कब आकर चली गईं पता भी नहीं चला. अब लंबे समय से पूर्वा प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक ‘मैं अटल हूं’ को लेकर चर्चा बनी हुई है. बीते दिन मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया था, लेकिन अब इसका ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है, जिसमें पंकज त्रिपाठी को अटल बिहारी वाजपेयी के रोल में नजर आ रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Pankaj Tripathi (@pankajtripathi)

देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी फिल्म ट्रेलर

फिल्म में पंकज देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की भूमिका में नज़र आएंगे. आज मुम्बई में पंकज त्रिपाठी, फिल्म के निर्देशक रवि जाधव, निर्माता विनोद भानुशाली और निर्माता संदीप सिंह की मौजूदगी में फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया. यह फिल्म 19 जनवरी, 2023 को‌ देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.ट्रेलर लॉन्च के दौरान पंकज ने कहा कि उनके लिए अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार को निभाना आसान काम नहीं था. क्योंकि वे अटल जी का रोल निभाते वक्त मिमिक्री नहीं करना चाहते थे और उनके व्यक्तित्व की नकल नहीं करना चाहते थे. पंकज ने बताया कि निर्माता संदीप सिंह ने आईपैड में वीएफएक्स के जरिए उनकी ही एक तस्वीर दिखाई थी जिसमें वो अटल जी जैसे लग रहे थे.

अटल बिहारी वाजपेयी को लेकर काफी कुछ पढ़ चुके थे पंकज

पंकज त्रिपाठी ने बताया कि अपनी ही तस्वीर को देखकर वो चौंक गए थे और फिर मजाक में कहा कि जैसे ही उन्हें चेक दिया गया, उन्होंने फिल्म की शूटिंग की तैयारी शुरू कर दी थी. इस रोल के लिए उन्होंने अटल जी से जुड़ी तमाम मौजूद साहित्य और कविताएं पढ़ीं और सभी भाषणों के वीडियोज भी देखे. पहले से ही उन्होंने अटल जी के बारे में काफी कुछ पढ़ रखा था लेकिन फिल्म के लिए उन्होंने और भी चीजें पढ़ीं और देखीं ताकि वे उनके व्यक्तित्व और जीवन को और बेहतर ढंग से समझ सकें.

19 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म

गौरतलब है कि रवि जाधव के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मैं अटल हूं’ में पंकज त्रिपाठी काफी अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. इस बार उन्हें लीड रोल में देखा जा रहा है. चाहने वालों के बीच उनकी इस फिल्म को लेकर उत्सुकता काफी बढ़ गई है. फिल्म 19 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है.

Back to top button