Close
खेलमनोरंजन

एबी डिविलियर्स ने मारी अपनी बात से पलटी,अनुष्का शर्मा की कथित प्रेग्नेंसी पर

नई दिल्ली – स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ब्रेक के तहत टीम इंडिया से बाहर हैं. इंग्लैंड के खिलाफ जारी 5 मैचों की सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैचों में विराट ने बीसीसीआई से आराम मांगा था. सीरीज के बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों में कोहली खेलेंगे या नहीं, अभी इसपर कुछ भी नहीं कहा जा सकता. साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने हाल में अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था कि विराट दूसरी बार पिता बनने वाले हैं. इसलिए वह क्रिकेट से दूर हैं और वह अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. लेकिन डिविलियर्स अपने इस बयान से अब पलट गए हैं. डिविलियर्स का कहना है कि उनसे बहुत बड़ी गलती हो गई है, इसलिए वह फैंस से माफी मांगते हैं. क्योंकि उन्होंने फैंस को विराट-अनुष्का मामले में गलत खबर दी.

पहले कही थी ये बात

विराट के करीबी दोस्त एबी डिविलियर्स ने कहा था कि विरुष्का के घर एक बार फिर किलकारी गूंजने वाली है. डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक फैन से बात करते हुए यह बात कही थी.उन्होंने कहा था, ‘यह विराट कोहली के लिए पारिवारिक समय है। उनके घर दूसरा बच्चा आने वाला है. जब यूट्यूब पर डिविसियर्स के फैंस के सवालों के जवाब दे रहे थे तब एक फैन ने उनसे विराट के बारे में पूछा और विराट के साथ मैसेज पर हुई चर्चा का जिक्र किया, जिसके जबाव में डिविलियर्स ने कहा था, ‘मुझे बस यह देखने दीजिए कि उन्होंने क्या कहा. मैं बस आपको (फैंस को) थोड़ा सा प्यार देना चाहता हूं. तो मैंने उसे लिखा कि कुछ समय से आपसे मिलना चाहता था. आप कैसे हैं?’ इसके जवाब में विराट ने कहा, ‘अभी मुझे अपने परिवार के साथ रहने की जरूरत है, मैं अच्छा हूं. इस बारे में आगे बोलते हुए डिविलियर्स ने कहा, ‘हां, उनका दूसरा बच्चा आने वाला है। हां, यह परिवार का समय है और चीजें उनके लिए काफी जरूरी हैं। मुझे लगता है कि ज्यादातर लोगों की प्राथमिकता परिवार है आप इसके लिए विराट को जज नहीं कर सकते.

‘तब मैंने गलत जानकारी दी थी’

आईएएनएस के मुताबिक डिविलियर्स ने कहा, ‘निश्चिततौर पर फैमिली पहली आती है. यह एक प्राथमिकता है. जैसा कि मैंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था. उस समय मुझसे एक बड़ी गलती हो गई थी. मैंने तब गलत जानकारी दी थी जिसमें कोई सच्चाई नहीं है. किसी को नहीं पता कि विराट इस समय कहां हैं. उम्मीद करता हूं कि विराट शानदार तरीके से मैदान पर वापसी करेंगे.’

कई दिनों से चल रही अनुष्का की दूसरी प्रेग्नेंसी की बात

बता दें, कई दिनों से एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की प्रेग्नेंसी की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. कई बार एक्ट्रेस को बेबी बंप के साथ स्पॉट किया गया, लेकिन कपल ने आज तक इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया.भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट मैच में भी विराट को चियर करती अनुष्का नजर आई थीं. इस मैच में भी उन्होंने लूज व्हाइट ड्रेस कैरी की थी, जिसमें लोगों को एक्ट्रेस का बेबी बंप नजर आ गया था. इससे पहले भी एक्ट्रेस ने ऐसी ही लूज ड्रेस कैरी की थी और इसके बाद से ही प्रेग्नेंसी रूमर्स को और हवा मिल गई.फिर इसके बाद एक्ट्रेस को बेबी बंप के साथ होटल के बाहर भी स्पॉट किया गया, जहां विराट उनका हाथ थाम कर सहारा देते नजर आए थे.

Back to top button