x
मनोरंजन

हीरोइन पूजा भालेकर की हॉट फोटोज लगाती हैं आग


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – राम गोपाल वर्मा से अधिक दर्शक इस फिल्म की हीरोइन पूजा भालेकर (Pooja Bhalekar) के बारे में जानना चाह रहे हैं। ‘लड़कीः एंटर द गर्ल ड्रैगन’ के ट्रेलर में पूजा भालेकर के मार्शल आर्ट्स स्किल्स और बेहद हॉट अंदाज की वजह से उनकी सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ गई है। ‘लड़कीः एंटर द गर्ल ड्रैगन’ से पूजा भालेकर, बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। इस रिपोर्ट में आपको ‘लड़कीः एंटर द गर्ल ड्रैगन’ और पूजा भालेकर के बारे में बताते हैं….

पूजा भालेकर का इंस्टाग्राम अकाउंट उनके बेहद हॉट फोटोज और वीडियोज से भरा हुआ है। पूजा के इंस्टा पर उनके कई बोल्ड फोटोज वीडियोज हैं, जो अक्सर वायरल होते हैं। हालांकि ‘लड़कीः एंटर द गर्ल ड्रैगन’ के ट्रेलर रिलीज के बाद से उनके सोशल मीडिया फॉलोअर्स तेजी से बढ़े हैं। सिर्फ हॉटनेस ही नहीं बल्कि पूजा के कई फिटनेस फ्रीक फोटोज- वीडियोज भी उनके इंस्टा पर मौजूद हैं, जिन में वो मार्शल आर्ट्स मूव्स भी करती दिख रही हैं। पूजा का इंस्टाग्राम अकाउंट वेरिफाइड नहीं है, लेकिन उनके करीब 2 लाख फॉलोअर्स हैं।

राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘लड़की: एंटर द गर्ल ड्रैगन’ बीते लंबे वक्त से चर्चा में बनी हुई थी। पहले फिल्म के पोस्टर्स रिलीज हुए थे, जिसके बाद कुछ ही वक्त पहले ‘लड़की: एंटर द गर्ल ड्रैगन’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था। ‘लड़की: एंटर द गर्ल ड्रैगन’ के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी थी। फिल्म के ट्रेलर में पूजा भालेकर के मार्शल आर्ट्स स्किल्स और बेहद हॉट अंदाज देख हर कोई हैरान और उन पर फिदा हो गया था। बता दें कि ‘लड़की: एंटर द गर्ल ड्रैगन’, 15 जुलाई 2022 को रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन राम गोपाल वर्मा के साथ ही Jing Liu ने किया है। वहीं फिल्म में पूजा भालेकर के साथ ही अभिमन्यु सिंह और मिया मुकी प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे।

राम गोपाल वर्मा की ये फिल्म चीन में भी रिलीज होगी। भारत और चीन के बीच गलवान गतिरोध के बाद चीन में रिलीज होने वाली यह पहली भारतीय फिल्म होगी। फिल्म का टाइटल ‘लड़कीः एंटर द गर्ल ड्रैगन’है, जो ब्रूस ली की सुपरहिट फिल्म ‘एंटर द ड्रैगन’ की तरह रखा गया है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के वक्त राम गोपाल वर्मा ने कहा था कि ये एक मार्शल आर्ट्स आधारित फिल्म है, और ये इस तरह की पहली भारतीय फिल्म होगी।

Back to top button