Close
मनोरंजन

सैफ अली खान को शूटिंग सेट पर पड़ा था थप्पड़ देखते रह गए अजय देवगन -वीडियो

मुंबई – केआरके देश- विदेश से लेकर राजनीति और सिनेमा तक पर अपनी राय बेबाकी से रखते हैं। ऐसे में कभी वो ट्रोल होते हैं तो कभी उन्हें सोशल मीडिया यूजर्स का सपोर्ट मिलता है। केआरके सोशल मीडिया पर अक्सर बॉलीवुड और सेलेब्स पर वार करते रहते हैं, ऐसे में अब केआरके ने सैफ अली खान (Saif Ali Khan) से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। केआरके ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिस में सैफ के शूटिंग सेट पर थप्पड़ पड़ने का जिक्र है। सोशल मीडिया यूजर्स केआरके के वीडियो पर तेजी से रिएक्ट कर रहे हैं।

ये वीडियो एक इंटरव्यू का छोटा सा क्लिप है, जिस में एक शख्स शूटिंग सेट पर सैफ अली खान को थप्पड़ मारने का जिक्र कर रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए केआरके ने कैप्शन में लिखा, ‘टीनू भाई वैसे तो आपको सैफ अली खान की ऐसे दुनिया के सामने बेइज्जती नहीं करनी चाहिए, लेकिन आपने सही किया। वो यही डिजर्व करता है।’ बता दें कि जिस वक्त सैफ को थप्पड़ पड़ा था उस वक्त शूटिंग सेट पर अजय देवगन भी सामने खड़े थे।

एक्शन डायरेक्टर टीनू वर्मा हैं और ये मुकेश खन्ना संग बातचीत के वीडियो का एक छोटा सा क्लिप है। वीडियो में टीनू कह रहे हैं, ‘सैफ जिंदगी में अगर आगे जाना है, तो उन टेक्नीशियनों की जरूर इज्जत करना, जो एक्टर्स को प्रेजेंट करते हैं। अगर आपको एक्टरों से रिस्पेक्ट नहीं है तो काम मत करो मेरे साथ, छोड़ दो पिक्चर, नवाब के बेटे हो मैंने बोला। बाप का दिया हुआ बहुत कुछ है, इंसल्ट मत करो।

Back to top button