Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

रिलीज होते ही फिल्म राधे श्याम और द कश्मीर फाइल्स हुई ऑनलाइन LEAK

मुंबई – फिल्म राधे श्याम और विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म द कश्मीर फाइल्स रिलीज होने के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई है. फिल्म के लीक होने के बाद मेकर्स को तगड़ फटका लग सकता है, जिसका असर आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस की कमाई पर दिखाई देगा. बताया जा रहा है कि फिल्म एचडी क्वालिटी में लीक हुई है.

‘राधे श्याम’ (Radhe Shyam) 11 मार्च को तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज हुई है. इस फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक, पूरी फिल्म कई टोरेंट साइट्स पर लीक हो गई है. ये फिल्म मेकर्स के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि फिल्म को 350 करोड़ रुपये के बड़े बजट पर बनाया गया है. ‘राधे श्याम’ की शूटिंग हैदराबाद के अलावा इटली और जॉर्जिया में किया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टोरेंट, तमिल रॉकर्स, मूवी रूल्ज, टेलीग्राम जैसी साइट्स पर राधे श्याम और द कश्मीर फाइल्स लीक हो गई है. बताया जा रहा है कि फिल्म HD क्वालिटी में लीक हुई है. बता दें कि आज के दौर में पायरेसी फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ी मुसीबत बन गई है. इससे पहले कई फिल्में पायरेसी का शिकार बन चुकी हैं. इससे पहले ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘गहराइयां’, ‘अतरंगी रे’ और ‘सूर्यवंशी’ जैसी कई फिल्में भी लीक हो चुकी हैं. करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाली फिल्मों को ऑनलाइन लीक किए जाने से निर्माताओं को अच्छा-खास नुकसान झेलना पड़ता है.

Back to top button