Close
कोरोनाराजनीति

“मोदी सरकार के पास कोरोना टीकाकरण को लेकर कोई पॉलिसी है ही नहीं”

नई दिल्ली – देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए केस लगातार 3 लाख से ऊपर आ रहे हैं। आज लगातार दूसरे दिन 4,000 से ज्यादा नई मौतें भी दर्ज की गई। दुनिया भर में संक्रमण के नए मामलों में करीब 50 फीसदी भारत में सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में बुधवार को सबसे ज्यादा 46,781 नए केस और 816 मौतें दर्ज की गई। इसके बाद केरल में संक्रमण के 43,529, और कर्नाटक में 39,998 नए मामले सामने आए।

देश में एक्टिव केस की संख्या 37,10,525 है। इसमें 15.71 लाख से ज्यादा एक्टिव केस लोड सिर्फ तीन राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में है। इस बिच कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की मौजूदा कोरोना टीकाकरण नीति की कड़ी आलोचना की है। पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश ने कहा है कि 18 से 44 साल के लोगों को कोरोना वैक्सीन दिए जाने की बात मोदी सरकार की ने कह तो दी है लेकिन सच्चाई ये है कि इसका कोई प्लान तैयार नहीं है। रमेश ने कहा है कि केंद्र की सरकार कोरोना से निपटने में भी फेल रही हैं और लोगों को वैक्सीन देनें में भी असफल हुई है।

बुधवार को ट्वीट करते हुए जयराम रमेश ने लिखा है- मोदी की टीकाकरण नीति, खासतौर से 18-44 आयुवर्ग के लिए एकदम फेल है। हकीकत में सरकार के पास कोई नीति ही नहीं है। यह बहुत ज्यादा खराब है, यह अन्यायी है। सबसे पहले तो वैक्सीन की भारी कमी है। दूसरे- कोविन पर बुकिंग करने की बाध्यता एक बड़े वर्ग को वैसे ही इससे बाहर कर देती है। तीसरा- सुप्रीम कोर्ट में दिए गए सरकारी हलफनामे के अनुसार, 50 प्रतिशत वैक्सीन जो राज्यों को दी गई वो निजी अस्पतालों के लिए है।

एक दिन पहले उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि ब्रिटेन में पढ़ाई कर रहे मेरे छोटे बेटे ने वैक्सीन की पहली डोज ली। जो सर्टिफिकेट मिला उसमें कहीं कोई बोरिस जॉनसन की तस्वीर उस पर नहीं थी जैसा हमारे देश में हो रहा है।

Back to top button