
नई दिल्ली – देश में अब धीरे-धीरे कोरोना के मामले कम होने लगे है। देश में कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी का कहर काफी हद तक कहत्म हो चूका है।
India reports 48,698 new #COVID19 cases, 64,818 recoveries, and 1,183 deaths in the last 24 hours, as per the Union Health Ministry.
Total cases: 3,01,83,143
Total recoveries: 2,91,93,085
Death toll: 3,94,493
Active cases: 5,95,565 pic.twitter.com/NIfDeKqKMm— ANI (@ANI) June 26, 2021
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी किये गए रिपोर्ट के अनुसार ” भारत में पिछले 24 घंटों में 48,698 नए COVID19 मामले, 64,818 ठीक हुए और 1,183 मौतें हुई हैं। भारत में COVID19 के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,01,83,143 हुई। भारत में COVID19 से कुल मौतों की संख्या 3,94,493 हो गई है।
ICMR has achieved the milestone of conducting 40 crores testing on 25th June, 2021. With average testing of more than 18 lakhs per day in the month of June, India has tested 40,18,11,892 samples across the country till 25th June 21: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/sewDaxMvA4
— ANI (@ANI) June 26, 2021
ICMR ने 25 जून, 2021 को 40 करोड़ परीक्षण करने का मील का पत्थर हासिल किया है। जून के महीने में प्रति दिन 18 लाख से अधिक के औसत परीक्षण के साथ, भारत ने 25 जून तक देश भर में 40,18,11,892 नमूनों का परीक्षण किया है।