Close
भारत

Delhi Riots : हाईकोर्ट ने देवांगना कलिता समेत तीन को दी जमानत

नई दिल्ली – दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली दंगो के तीनों आरोपियों को ज़मानत दे दी है। तीनों को 50 हजार के निजी मुचलके पर दी जमानत मिली। दिल्ली हाईकोर्ट ने जमानत देते हुए कहा तीनों आरोपी जांच में सहयोग करेंगे बिना कोर्ट की इजाजत के देश छोड़कर नहीं जाएंगे। नताशा को पिछले साल मई में दिल्ली पुलिस ने अरेस्ट किया था।

उन पर आरोप है कि वे NRC/CAA के आंदोलन के दौरान पिछले साल फरवरी महीने में होने वाले दंगों के पीछे की साजिश में शामिल रही हैं। उनपर UAPA के चार्जेस लगाए गए हैं। पिछले साल 15 दिसंबर को प्रदर्शनकारियों ने 4 पब्लिक बसों और 2 पुलिस की गाड़ियों में आग लगा दी थी। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने केस रजिस्टर किया था।

Back to top button