Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

मां बनने के बाद Priyanka Chopra की पहली फोटो, मैगजीन कवर पर छाया

मुंबई –

प्र‍ियंका चोपड़ा ने इस साल 22 जनवरी को फैंस को मां बनने की खुशखबरी दी थी. प्र‍ियंका और न‍िक जोनस सरोगेसी के जर‍िए अपने पहले बच्चे के पेरेंट्स बने हैं. मां बनने की अनाउंसमेंट करने के बाद प्र‍ियंका पहली बार मैगजीन कवर पर नजर आई हैं. इस मैगजीन कवर की तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें प्र‍ियंका को देख उनसे नजरें नहीं हटेंगी.


प्र‍ियंका चोपड़ा ने हार्पर्स बाजार मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया है. इसी मैगजीन कवर की तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर छाई हुई हैं. वे लैवेंडर और येलो कलर के खूबसूरत गाउंस में नजर आ रही हैं. इस फोटोशूट का एक वीड‍ियो भी वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही हैं. प्र‍ियंका के फैंस के लिए यह मैगजीन कवर की तस्वीरें भी किसी तोहफे से कम नहीं हैं.


फोटोज सामने आने से पहले प्र‍ियंका ने मैगजीन के साथ एक इंटरव्यू में पैन्डेमिक पर बातें की थीं. उन्होंने कहा था- ‘पैन्डेम‍िक ने जो उथल-पुथल दुन‍िया में मचाई है उसे देखते हुए मुझे लगता है इस मौजूदा वक्त में शांति सबसे ज्यादा जरूरी है. और मैं जानती हूं कि मेरी जिंदगी में यही एक चीज है जिसकी मैं तलाश में हूं.’


‘मैं खुद को सिर्फ खुश‍ियों और रोशनी से घेरना चाहती हूं. और मुझे लगता है कि मैं अब इसपर ही फोकस कर रही हूं. एक इंसान के नाते, इसने (पैन्डेम‍िक की स्थ‍ित‍ि) मुझे बदला है, शायद हममें से कईयों को बदला है. मुझे नहीं पता कि मैं पहले जैसा अस्त व्यस्त गत‍ि और दुन‍िया में जी पाऊंगी क‍ि नहीं. जो जरूरी है मैं बस उसे प्राथम‍िकता देना चाहती हूं.’

Back to top button