x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

पॉलिटिकल थ्रिलर कॉमेडी सीरीज चूना का ट्रेलर हुआ रिलीज़


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – आज तक बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक वेब सीरीज और फिल्मे बनी है। इस लिस्ट में एक और कॉमेडी सीरीज अपना नाम दर्ज करने जा रही है। अब तक बॉलीवुड में पॉलिटिक्स पर कई साड़ी कॉमेडी फिल्मे और सीरीज बन चुकी है। हालही में जिमी शेरगिल की पॉलिटिकल थ्रिलर कॉमेडी सीरीज चूना का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है।

पॉलिटिकल ड्रामा, कॉमेडी और सस्पेंस से भरपूर सीरीज चूना 3 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग होगी। चूना सीरीज का ट्रेलर लोगो को काफी पसंद आ रहा है। ट्रेलर में एक कद्दावर नेता को 800 करोड़ रुपए का चूना लगाने की कहानी है। ट्रेलर का एक डायलॉग दिलचस्प है- ‘चूना बहुत कमाल की चीज है, दिखता नहीं और लग भी जाता है।’ सीरीज में जिमी शेरगिल ने शुक्ला का रोल किया है, जो एक मंझा हुआ राजनेता है। शुक्ला मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब देख रहा है।वह शगुन-अपशगुन और ग्रह-नक्षत्र को बहुत मानता है। उसके हिसाब से इस बार सारे ग्रह सही हैं, वह मुख्यमंत्री बनने वाला है, लेकिन इसी बीच शुक्ला के दुश्मनों की टोली एक हो जाती है, जिनमें उसके साथ काम करने वाला मुखबिर भी शामिल है। ये लोग शुक्ला को 800 करोड़ का चूना लगाने की फिराक में है।

इस ड्रामा सीरीज को पुष्पेंद्र नाथ मिश्र ने ही डायरेक्ट किया है। इस सीरीज में जिमी शेरगिल के अलावा आशिम गुलाटी, मोनिका पंवार, चंदन रॉय, निहारिका दत्त, विक्रम कोचर, नमिता दास, अतुल, श्रीवास्तव और ज्ञानेंद्र त्रिपाठी है। ‘चूना’ से पहले भी जिमी कई फिल्मों में नेता का रोल कर चुके हैं। ‘साहेब, बीवी और गैंगस्टर’, ‘हैप्पी भाग जाएगी’, ‘मुक्कबाज’, ‘द फैमिली ऑफ ठाकुरगंज’ और ‘शोरगुल’ में छोटे-बड़े नेता की भूमिका निभा चुके है।

Back to top button