बेंगलुरु – कोरोना वायरस की भयंकर माहमारी ने पुरे भारत को अपने चुंगल में फसा लिया हैं। देश में ऑक्सीजन और मेडिकल सुविधाएं न मिल पाने से कई लोग हर रोज अपनी जान गवा रहे हैं।
It's not about 22 lives now..
It's about how to save thousands who need us. https://t.co/1FW7ChVenV— sonu sood (@SonuSood) May 5, 2021
बॉलीवुड के अभिनेता सोनू सूद जब से देश में लॉकडाउन लगा था तबसे गरीब, मजदुर और प्रवासी लोगो की मदद के लिए सामने आये थे। देश के कई लोगो ने सोनू को covid19 की इस महामारी में मदद मांगी। सोनू हर रोज covid19 में जरूरतमंद लोगो की मदद कर रहे हैं।
So proud of my heroes who worked the whole night to provide Oxygen Cylinders to the patients at the ARAK hospital in Bangalore and saved 20 lives.All thanks to @hashmath_raza, @digitalraaghav, @meghachowdhary4, @rakshasom, @radhika28336907, @niddhi_buch & @k.p.sathyanarayana sir
— sonu sood (@SonuSood) May 4, 2021
फ़िलहाल सूद और उनकी टीम ने पूरी रात यह सुनिश्चित करने के लिए काम किया कि बेंगलुरु के ARAK अस्पताल को ऑक्सीजन प्रदान की जाए जिसने SOS कॉल किया था। कई अस्पताल ऑक्सीजन के संबंधित SOS संदेश कर रहे हे। जिससे जल्द से जल्द मदद मिल पाए। अस्पताल में पहले ही ऑक्सीजन की कमी के कारण दो मरीजों को खो दिया था और 22 अन्य लोगों को खतरा था। सोनू सूद फाउंडेशन के एक सदस्य ने स्थिति के बारे में येलहंका ओल्ड टाउन के निरीक्षक एमआर सत्यनारायण से एक तत्काल कॉल प्राप्त किया और टीम कार्रवाई में जुट गई। सोनू सूद फाउंडेशन की टीम के सदस्यों ने 16 ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की।
Anyone who has lost a loved one due to scarcity of Oxygen or an injection, will never be able to live in peace all their life. They will always live with a feeling that they failed to save their family.
I want to tell them..
You didn't fail,
We did 🙏— sonu sood (@SonuSood) May 4, 2021