Close
राजनीति

PM मोदी के 400 पार सीट जीतने वाले बयान पर फारूक अब्दुल्ला ने कसा तंज ,कही ये बात

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते सोमवार को संसद में विपक्षी दलों के ऊपर जमकर निशाना साधा था। पीएम मोदी की ओर से आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के 370 सीटें जीतने के दावे ने विपक्षी खेमे में खलबली मचा दी है। विपक्ष के कुछ नेता इसे घमंड बता रहे हैं तो वहीं, कुछ नेता चुनाव में गड़बड़ी की बात कह रहे हैं। ऐसे में नेशनल कांफ्रेंस के नेता और सांसद फारूक अब्दुल्ला से भी पीएम मोदी द्वारा किए गए दावे के बारे में सवाल पूछा गया। हालांकि, फारूक अब्दुल्ला ने इस बारे में हैरान कर देने वाला जवाब दिया है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।

पीएम मोदी पर फारूक अब्दुल्ला ने कसा तंज

लोकसभा चुनाव में सीटों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दावों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि उनके (पीएम मोदी) पास एक तिलस्मी चिराग है इसलिए वह जो कहते हैं वही सच हो सकता है.इन दिनों संसद का बजट सत्र चल रहा है। इसी बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला से जब मीडिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को लेकर सवाल पूछा कि बीजेपी इस बार कह रही है कि वह लोकसभा की 370 सीट जीतेगी और एनडीए गठबंधन 400 पार सीट जीतेगा।

मैं नहीं जानता वक्त बताएगा- फारूक अब्दुल्ला

इस सवाल के जवाब में वह कहते हैं “मैं इसमें कुछ नहीं कहूंगा। उनके पास तेजस्वी-चिराग है। वो जो बोलते हैं हो सकता है वही होगा, एक अन्य पूछे गए सवाल के जवाब में कि जम्मू -कश्मीर चुनाव में भी उनको(भाजपा) को वोट मिलने वाला है। इसका जवाब देते हुए अब्दुल्ला कहते हैं कि वो मैं नहीं जानता वक्त बताएगा।”

PM मोदी ने लोकसभा में कही थी ये बात

पीएम मोदी ने सोमवार (5 जनवरी) को बड़ा दावा करते हुए कहा कि देश बीजेपी को 370 सीटें अवश्य देगा. लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘हमारी सरकार का तीसरा कार्यकाल भी बहुत दूर नहीं है. ज्यादा से ज्यादा सौ-सवा सौ दिन रह गए हैं. मैं आमतौर पर आंकड़ों के चक्कर में नहीं पड़ता. लेकिन मैं देश का मिजाज देख रहा हूं. वह NDA को 400 सीटें पार कराके रहेगा. देश बीजेपी को 370 सीटें अवश्य देगा.’’बता दें सोमवार को पीएम मोदी बजट सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के संबंध में धन्यवाद प्रस्ताव पर बोल रहे थे। इसी दौरान उन्होंने अपने संबोधन में जिक्र किया कि इस बार भाजपा को 370 सीटें मिलेंगी। वहीं, जबकि भाजपा के सहयोगी दलों यानी एनडीए को 400 पार सीटें मिलेंगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस बार विपक्ष दर्शक दीर्घा (लोकसभा के अंदर ऐसी जगह जहां पर सांसद नहीं बैठते) में नजर आएगा।

‘विपक्ष दीर्घा में बैठने का संकल्प लिया’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘ मै विशेष रूप से विपक्ष के संकल्प की सराहना करता हूं, उन्होंने लंबे अर्से तक वहां (विपक्ष दीर्घा में) बैठने का संकल्प ले लिया है. आप कई तक दशक तक जैसे यहां (सत्ता पक्ष की ओर) बैठे थे, वैसे ही कई दशक तक आपके वहां बैठने के संकल्प को जनता जरूर आशीर्वाद देगी.’’पीएम मोदी के इस बयान के बाद विपक्षी दलों ने निशाना साधा. कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने मोदी पर तंज करते हुए पूछा कि अगर उनकी पार्टी चुनाव में 370 सीट का आंकड़ा हासिल करने से चूक गई, तो क्या वह शपथ नहीं लेंगे. उन्होंने कहा, “अगर वे 370 का आंकड़ा नहीं छूते, तो क्या मोदी शपथ नहीं लेंगे? उन्हें पहले जवाब देना चाहिए. भाजपा का इस तरह का सपना हमेशा विफल रहा है.”

क्या बोले थे पीएम मोदी?

लोकसभा में सोमवार को पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया था। पीएम ने इस दौरान कहा था कि श्रीराम अपने घर लौटे। भारत की महान परंपरा को ऊर्जा देने वाले मंदिर का निर्माण किया गया। पूरा देश कह रहा है कि अबकी बार 400 पार। देश का मिजाज एनडीए को 400 पार करवाकर ही रहेगा। बीजेपी को 370 सीटें मिलेंगी। एनडीए 400 पार जाएगा। पीएम ने कहा कि पिछली बार से 100-125 सीटें ज्यादा मिलेंगी।

पीएम के पास तिलिस्मी चिराग

पीएम मोदी द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 370 और एनडीए को 400 वाले बयान पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि पीएम मोदी के पास तिलिस्मी चिराग है। इसलिए वह जो कह रहे हैं वह सच हो सकता है।

Back to top button