Close
मनोरंजन

मुंबई की बारिश से परेशान दिखीं रवीना टंडन की बेटी राशा

मुंबई – रवीना अक्सर अपने चाहने वालों के लिए कई मस्ती भरे वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक मस्ती भरा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। तो चलिए देखते हैं वो वीडियो।

राशा थडानी का यह वीडियो वायरल हो रहा है. बता दें, राशा ब्लू कलर के ड्रेस में अपने दोस्तों संग पार्टी करने गई थीं. इस दौरान बारिश होने लगी और राशा बारिश में भीगने लगीं. राशा वीडियो में खुद को बारिश से बचाती नजर आईं. वे इधर-उधर बारिश से बचती दिखीं. राशा के चेहरे को देख आप बता सकते हैं कि मुंबई की बारिश ने उन्हें इरिटेट कर दिया था. वीडियो के एंड में राशा चिल्लाकर कहती हैं, ‘अरे छाता नहीं है यार’.

राशा थडानी के इस वीडियो पर फैन्स के ढेरों रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘खूबसूरती में यह अपनी मां रवीना टंडन को टक्कर दे रही है’. तो वहीं एक अन्य ने लिखा है, ‘सारी हीरोइन की बेटियों से मुझे राशा खूबसूरत लगती है’. एक और यूजर लिखते हैं, ‘कोई इसको छाता दो यार’. इस तरह से लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.

Back to top button