Close
मनोरंजन

भगवान हनुमान के लिए रखी गई पहली सीट की फोटो वायरल

मुंबई – आदिपुरुष पहले दिन ही फिल्म को बंपर ओपनिंग मिलने की उम्मीद की जा रही है। आदिपुरुष ने एडवांस बुकिंग नंबरों में अपने रिकॉर्ड के साथ बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी है। ओम राउत की इस फिल्म में प्रभास को भगवान राम, कृति सेनन को सीता, सैफ अली खान को रावण और देवदत्त नाग को हनुमान के रूप में दिखाया गया है।

बड़ोदरा के थिएटर से भगवान हनुमान के लिए खाली रखी गई सीट की पिक्चर वायरल हो रही है. इस पिक्चर में एक सीट पर भगवान हनुमान, राम और सीता एक फ्रेम में नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर पर फूल की माला चढ़ाई गई है. साथ ही केसरिया स्टॉल भी तस्वीर पर दिखाई दे रहा है. ये पहली पिक्चर है जो इंटरनेट पर सामने आई. वहीं अब अलग-अलग थिएटर से ऐसी पिक्चर्स सामने आ रही है।

आदिपुरुष को दिखाने वाले हर थिएटर में भगवान हनुमान के लिए एक सीट आरक्षित होगी। उन्होंने कहा, “भगवान हनुमान प्रकट होते हैं, जहां भी रामायण का पाठ किया जाता है। यह हमारा विश्वास है। इस विश्वास का सम्मान करते हुए, प्रभास के राम-अभिनीत आदिपुरुष की स्क्रीनिंग करने वाला हर थियेटर भगवान हनुमान के लिए एक सीट को बिना बेचे आरक्षित करेगा।”

Back to top button