Close
मनोरंजन

‘बजरंगी भाईजान’ के सीक्वल ‘पवन पुत्र भाईजान’ फिल्म से करीना कपूर हुई आउट,ये एक्ट्रेस आएगी नजर

मुंबई – सलमान की हिट फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ (Bajrangi Bhaijaan) के सीक्वल का भी दर्शकों को लम्बे समय से इंतजार है। फिल्म में ‘पवन’ का किरदार निभाकर चर्चा में आए सलमान को लोग एक बार फिर इस किरदार में देखना चाहते हैं. अब इस फिल्म के सीक्वल ‘पवन पुत्र’ (Pawan Putra) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

सलमान खान और करीना कपूर की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ साल 2015 में रिलीज हुई थी और इसे लोगों ने खूब पसंद किया था। इसके बाद से लोग फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के सीक्वल का इंतजार कर रहे थे। जब फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के सीक्वल ‘पवनपुत्र भाईजान’ को लेकर जानकारी सामने आई थी तब फैंस काफी खुश हुए थे। अब फिल्म ‘पवनपुत्र भाईजान’ पर नया अपडेट आया है। ‘बॉलीवुड हंगामा’ की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘पवनपुत्र भाईजान’ में करीना कपूर की जगह पूजा हेगड़े नजर आएंगी। फिल्म ‘पवनपुत्र भाईजान’ में पूजा हेगड़े वही किरदार निभाएंगी जो फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में करीना कपूर ने निभाया था, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान खान पहली बार पूजा हेगड़े के साथ काम कर रहे हैं। फिल्म के गानों में दोनों सितारों की बॉन्डिंग साफ दिख रही है। लगता है ऑफ स्क्रीन भी दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान ने फिल्म ‘पवन पुत्र’ में पूजा की एंट्री करवा दी है यानी फिल्म के दूसरे पार्ट से करीना आउट हो गई हैं। फिलहाल प्रोडक्शन हाउस की तरफ से इसे लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है।

Back to top button