Close
खेल

IND vs SA : सेंचुरियन में भारत को जीतने से केवल बारिश ही रोक सकती! जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

मुंबई – भारत और साउथ अफ्रीका के बाच सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आज आखिरी दिन है. भारत इस मैच में जीत के करीब है. भारत ने साउथ अफ्रीका को 305 रनों का लक्ष्य दिया है लेकिन मेजबान टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक अपने चार विकेट महज 94 रनों पर खो दिए थे. अब उसे जीत के लिए 211 रनों की जरूरत है जबकि भारत को सिर्फ छह विकेट चाहिए. इस बीच हालांकि सभी की नजरें मौसम पर ही रहेंगी. बारिश के कारण इस मैच के दूसरे दिन का खेल बाधित रहा था और एक भी गेंद फेंके बिना दिन का खेल खत्म कर दिया गया था. इसके बाद से ही सभी की नजरें मौसम पर हैं. सेंचुरियन में लगातार बादल छाए रहे हैं. पांचवें दिन देखना होगा कि कहीं बारिश मैच का मजा किरकिरा न कर दे और भारत के हाथ से जीत का मौका नहीं निकल जाए.

पांचवें दिन अगर सेंचुरियन के मौसम की बात की जाए तो यहां भारत के लिए कोई अच्छी खबर नहीं दिख रही है. एक्यूवेदर की रिपोर्ट की मानें तो आज यानी 30 दिसंबर को दो घंटे बारिश का अनुमान जताया गया है. तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. साथ भी थंडरस्ट्रोम की भी आशंका जताई गई है. इस दौरान बादल भी छाए रहेंगे.

बारिश भारत के अरमानों पर पानी फेर सकती है और इसके अलावा साउथ अफ्रीक के कप्तान डीन एल्गर भी भारत को परेशान कर सकते हैं. कप्तान इस समय 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. साउथ अफ्रीका की उम्मीदें अपने कप्तान और बारिश से ही हैं. वही इस मैच में टीम को हार से बचा सकते हैं. भारत को छह विकेट चाहिए और उसकी पूरी कोशिश रहेगी कि वह पहले सत्र में ही ये सभी छह विकेट अपने नाम करे. भारत ने अभी तक इस मैदान पर एक भी मैच नहीं जीता है और अगर इस बार वह ये काम करने में सफल रहती है तो यह उसकी यहां पहली जीत होगी.

Back to top button