x
खेल

T20 World Cup : अच्छे प्रदर्शन के बावजूद इस खिलाड़ी को जगह मिलना मुश्किल!


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप के अपने दूसरे वार्मअप मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से करारी मात दी. पहले मैच में इंग्लैंड को मात देने वाली भारतीय टीम की अब पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महा-मुकाबले से पहले अच्छी तैयारी हो गई है. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ईशान किशन का प्रदर्शन भी बेहद कमाल का रहा था. लेकिन इसके बावजूद भी उनका प्लेइंग 11 में सेलेक्शन होना मुश्किल ही है.

दरअसल ईशान किशन को एक रिजर्व ओपनर के तौर पर शिखर धवन की जगह पर टी20 वर्ल्ड के चुना गया था. पहले वार्मअप मैच में ईशान ने एक दमदार पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद भी उनको प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल पाएगी. इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हुए ईशान किशन ने 46 गेंदों पर 70 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. कारण ये है कि रोहित शर्मा और केएल राहुल दो ऐसे बल्लेबाज हैं, जोकि पहले ही अपनी जगह बुक कर चुके हैं. रोहित और राहुल ने भारत को कई मैचों में जीत दिलाई है और उन दोनों से बेहतरीन ओपनिंग जोड़ी इस वक्त पूरी दुनिया में नहीं है.

अगर ईशान को मिडिल ऑर्डर में जगह देने की बात की जाए तो ये इसलिए नहीं हो सकता क्योंकि सूर्यकुमार यादव ने अब अपनी जगह बुक कर ली है. सूर्यकुमार की फॉर्म को लेकर लगातार सवाल किए जा रहे थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर खुद का लोहा मनवाया. सूर्य ने कंगारुओं के खिलाफ नाबाद 38 रनों की पारी खेली. बता दें कि नंबर 4 के लिए कप्तान विराट कोहली और सेलेक्टर्स की भी पहली पसंद सूर्यकुमार ही हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ पहला मुकाबला –
टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में सबसे बड़े दुश्मन पाकिस्तान का सामना करने वाली है. ये मैच 24 अक्टूबर को खेला जाएगा. भारतीय टीम आजतक वर्ल्ड कप में कभी भी पाकिस्तान के खिलाफ कोई मैच नहीं हारी है और आगामी मुकाबले में भी वो अपनी इस बढ़त को बरकरार रखना चाहेगी.

Back to top button