Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

सोनाली फोगाट ने ‘ल ला ली ला ल’सॉन्ग पर किया डांस, फैंस बोले- हिला डाली!

मुंबई – बिग बॉस 14 से धूम मचा देने वाली सोनाली फोगाट सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और उनके वीडियो खूब पसंद किए जाते हैं. इस वीडियो में सोनाली फोगाट ट्रेंडिंग सॉन्ग ‘ल ला ली ला ला’ पर डांस कर रही हैं. इस गाने में उन्हें व्हाइट ड्रेस पहन रखी है और वह ट्रेंडिग सॉन्ग पर झूम रही हैं. सोनाली फोगाट का यह अंदाज उनके फैन्स को खूब पसंद आ रहा है.

एक फैन ने लिखा है, ‘क्या बात है, मैम आपने एक्ट्रेस लोगों को फेल कर दिया.’ जबकि एक फैन ने गजब सोनाली जी लिखा है. वहीं एक ने इस परफॉर्मेंस को बहुत ही लवली बताया है. इस तरह सोनाली फोगाट हमेशा की तरह फैन्स का दिल जीतने में कामयाब रही हैं. एक्ट्रेस सोनाली फोगाट ने टीवी शो ‘अम्मा’ में नवाब शाह की वाइफ का किरदार निभाया था. वह हरियाणवी सॉन्ग ‘बंदूक आली जाटणी’ में भी दिख चुकी हैं. सोनाली वेब सीरीज ‘द स्‍टोरी ऑफ बदमाशगढ़’ में भी काम कर चुकी हैं. सोनाली बीजेपी नेता भी हैं और कई बार अपने बयानों की वजह से विवादों में आ चुकी हैं. लेकिन उनको जबरदस्त लोकप्रियता बिग बॉस 14 से मिली. इस सीजन में वह दबंग अंदाज में घर में आई थीं.

जैस्मिन भसीन और रुबीना दिलैक के साथ उनकी काफी कहा-सुनी भी हुई थी. लेकिन शो ने उनकी फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा किया था. यही नहीं, अली गोनी के साथ उनकी केमेस्ट्री भी काफी कमाल की थी.

Back to top button