Close
भारत

राघव चड्ढा ने श्री करतारपुर साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं की फीस माफ़ करने का मुदा उठाया

नई दिल्ली – संसद में श्री करतारपुर साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं के मुद्दे को प्रमुखता से रखा. राघव चड्ढा के अनुसार, कुछ वर्ष पहले जब श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर को खोला गया था, तब पूरी दुनिया श्री गुरु नानक देव के रंग देव जी के रंग में रंग गई थी। चड्ढा के अनुसार, श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारा के दर्शन को लेकर हर शख्स वहां जाना चाहता है, लेकिन श्रद्धालुओं को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

अभी श्री करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं से 20 डॉलर (करीब 1600 रुपये) की फीस ली जाती है। वीजा बनने में भी काफी समय लगता है जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी होती है। उन्होंने दर्शन के लिए जाने वालेे श्रद्धालुओं को वीजामुक्त दर्शन की अनुमति दिए जाने की मांग की है। दूसरी समस्या यह भी है कि हर तीर्थयात्री को दर्शन के लिए 20 डॉलर यानि करीब 1600 रुपये का शुल्क चुकाना पड़ता है. ऐसे में अगर परिवार के 5 सदस्य भी हर साल जाना चाहें तो उन्हें आठ हजार रुपये चुकाने होंगे।

दर्शन के लिए पहली समस्या पासपोर्ट की है। पास पासपोर्ट नहीं है तो करतारपुर साहिब नहीं जाया जा सकता। भारत सरकार को इस अहम मुद्दे को पाकिस्तान सरकार के सामने उठाना चाहिए। हर तीर्थयात्री को दर्शन करने जाने के लिए 20 डॉलर यानी करीब 1600 रुपये का शुल्क देना पड़ता है। ये काफी जटिल है. इसे आसान बनाने की जरूरत है. इस तरह से संगत को परेशानी नहीं उठानी पड़ती ह। इसके साथ उनका समय भी खराब नहीं होता है. चड्ढा के अनुसार, इन समस्याओं का समाधान हो जाने से गुरु और संगत के बीच की दूरी को कम किया जा सकेगा।

Back to top button