Close
ट्रेंडिंगमनोरंजनहॉट

51 साल की इस हसीना ने बिकिनी अवतार ने इंटरनेट पर मचाया तहलका ,मलाइका अरोड़ा को जायेंगे भूल

मुंबई – जब भी बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस की बात होती है तो मलाइका अरोड़ा का नाम लिया जाता है। 50 साल की मलाइका आज भी अपनी हॉटनेस से कम उम्र की हसीनाओं को मात देती हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसी हसीना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने हाल ही में अपनी हॉट फोटोज से सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है।

View this post on Instagram

A post shared by VidyaMMalavade (@vidyamalavade)

वैसे तो बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेस हैं जो अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखती हैं, जिनमें सबसे पहला नाम 48 साल की शिल्पा शेट्टी का आता है। लेकिन एक एक्ट्रेस और है जो भले ही उम्र में शिल्पा से 3 साल बड़ी हैं, लेकिन न ही फिटनेस में इस गॉर्जियस से कम है और ना ही खूबसूरती में। फिटनेस क़्वीन को टक्कट देने वाली इस एक्ट्रेस का नाम विद्या मालवडे है।

हम बात कर रहे हैं विद्या मालवडे की, जिन्हें ‘चक दे इंडिया’ में उनके बेहतरीन रोल के लिए जाना जाता है। एक्ट्रेस काफी फिट हैं और उनके फिजीक को देखकर इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल है कि वो 51 साल की हैं। इतनी उम्र में एक्ट्रेस का हॉट फिगर देखकर तो लोग मलाइका अरोड़ा की डक वॉक को भी भूल चुके हैं।

चक दे इंडिया फिल्म और मिस मैच जैसी सीरीज में काम कर चुकी विद्या एक्ट्रेस के साथ-साथ योगा टीचर भी हैं। अपनी फिट टोंड बॉडी के ऊपर जब ये एक्ट्रेस कोई भी आउटफिट कैरी करती हैं, तो किसी अप्सरा से कम नहीं लगती हैं। खासकर जब साड़ी की बात आती है, तो फ्रिल से लेकर सीक्विन तक, हर तरह की ड्रेप में ये हसीना अपने हुस्न का जादू चला ही देती है। अगर आपको यकीन नहीं होता है तो खुद ही देख लीजिए इस गॉर्जियस के ग्लैमरस साड़ी लुक।

विद्या मालवडे ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी कुछ बिकिनी फोटोज शेयर की हैं। विद्या की ये बिकिनी तस्वीरें इंटरनेट पर सनसनी मचा रही हैं। एक्ट्रेस की प्रिंटेड बिकिनी काफी लोगों के दिलों को धड़का रही है। हालांकि, यह पहली बार नहीं जब विद्या ने इस तरह की हॉट फोटोज से लोगों का दिल धड़काया हो, इससे पहले भी वो अपनी हॉट फोटोज से लोगों के दिलों को घायल कर चुकी हैं।

एक्ट्रेस के करियर की बात करें तो साल 2007 में आई फिल्म ‘चक दे इंडिया’ एक्ट्रेस के करियर की बेमिसाल फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में शाहरुख खान वुमन हॉकी टीम के कोच होते हैं और इन वुमन खिलाड़ियों में विद्या मालवडे ने भी खास भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में वो वुमेन हॉकी टीम की कप्तान होती हैं।

विद्या ने साल 2003 में ई विक्रम भट्ट की फिल्म इंतेहा से बॉलीवुड डेब्यू किया था। हालांकि, वो फिल्म फ्लॉप हो गई थी। इसके बाद विद्या ने कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए, साथ ही उन्होंने कुछ विज्ञापनों में भी काम किया। इसके बाद विद्या ने बेनाम, किडनैप, तुम मिलो तो सही, आपके लिए हम, नो प्रोबलम, दस तोला, स्ट्राइक, 1920, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा, लव फिर कभी स्टारफिश, कोई जाने ना और यारा सिली सिली जैसी फिल्मों में काम किया।

फिल्मों के साथ-साथ विद्या ने टीवी पर ‘फैमिली नंबर 1’, ‘फियर फैक्टर’ और ‘डर सबको लगता है’ जैसे सीरियल्स में भी काम किया है. विद्या की शादी साल 2002 में अरविन्द सिंह बग्गा से हुई थी लेकिन उनकी मृत्यु के बाद विद्या ने संजय डायमा से विवाह किया, जो आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘लगान’ के स्क्रीनप्ले राइटर और असोसिएट डायरेक्टर थे.

बता दें कि विद्या ज़ी5 की वेब सीरीज काली के सेकंड सीजन में पुलिस ऑफिसर के रोल में नज़र आई थीं. इतना ही नहीं विद्या मालवडे एक योगिनी बन चुकी हैं और सिर्फ भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में योग की वर्कशॉप्स लेती हैं. इसके साथ ही विद्या कुछ शार्ट फिल्मों में भी नजर आईं.

Back to top button