Close
मनोरंजन

जैकी श्रॉफ के नाम और आवाज का इस्तेमाल करना पड़ेगा भारी, दिल्ली HC ने सुनाया फैसला

मुंबई – जैकी श्रॉफ ने ‘व्यक्तित्व और प्रचार अधिकारों की सुरक्षा’ के तहत ‘भ‍िडू’ शब्‍द के इस्‍तेमाल पर दिल्‍ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. इस पर अब फैसला आ चुका है. कोर्ट ने आदेश पारित किया है और कई सोशल मीडिया अकाउंट्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट्स के साथ-साथ ई-कॉमर्स वेबसाइटों को एक्टर के नाम, आवाज और उनकी इमेज का गलत इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है.

कृष्णा को जग्गू दादा बहुत पसंद

जैकी श्रॉफ हाल ही में अपने नाम और सरनेम ‘भिड़ू’ को बिना इजाजत के इस्तेमाल करने को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे थे. कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में अक्सर जैकी श्रॉफ की नकल करते दिखाई देते हैं. ऐसे में कृष्णा की वाइफ कश्मीरा शाह ने पति की मिमिक्री को लेकर सफाई दी है.कश्मीरा शाह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर जैकी श्रॉफ और कृष्णा अभिषेक की एक कोलाज फोटो शेयर की है. इसके साथ उन्होंने लिखा- ‘उन सभी निराश फैंस से जो हमें मैसेज भेज रहे हैं, मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि प्लीज समझें कि नकल चापलूसी का सबसे अच्छा तरीका है. कृष्णा को जग्गू दादा बहुत पसंद हैं.’

अनिल कपूर भी कर चुके हैं ऐसा

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है, जब किसी बॉलीवुड एक्टर ने अपनी फोटोज और नाम को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाया हो. इससे पहले अनिल कपूर भी बिना इजाजत लिए अपने नाम, आवाज, फोटोज का इस्तेमाल करने और मिमिक्री करने को लेकर कोर्ट से मदद की गुहार लगाई थी. अनिल कपूर ने कोर्ट में दायर की गई याचिका में अपना तकिया कलाम ‘झकास’ भी बिना इजाजत इस्तेमाल ना करने की बात कही थी.

जैकी श्रॉफ के पक्ष में कोर्ट का फैसला

अदालत ने कई लोगों को भी नोटिस जारी किया, जिनमें GIF बनाने वाले प्लेटफॉर्म, ‘भिडू’ नाम का एक रेस्टोरेंट चलाने वाले समेत अन्य शामिल हैं, जिन पर जैकी श्रॉफ के व्यक्तित्व अधिकारों का उल्लंघन करने और उनके व्यक्तित्व का गलत इस्तेमाल करने का आरोप है. साथ ही, न्यायालय ने ‘ठगेश’ नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए ‘जैकी श्रॉफ इज सैवेज, जैकी श्रॉफ ठग लाइफ’ टाइटल वाले वीडियो को हटाने का निर्देश देने से इनकार कर दिया.

Back to top button