Close
भारत

बिहार में मजदूरों के साथ हुई मारपीट की खबर झूठी,तमिलनाडु पुलिस बताया

नई दिल्ली – बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वरिष्ठ अधिकारियों की टीम तमिलनाडु भेजने का फैसला किया है तो दूसरी ओर तमिलनाडु सरकार ने हमलों की खबरों को झूठा बताया है. राज्य के श्रम कल्याण और कौशल विकास मंत्री सीवी गणेशन ने कहा कि सोशल मीडिया पर आईं इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है कि तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में उत्तर भारत के मजदूरों पर हमले हो रहे हैं.

तमिलनाडु पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि बिहारी/प्रवासी मजदूरों पर हमलों की फर्जी खबरें/वीडियो फैलानों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने इस मामले में हिंदी डेली दैनिक भास्कर के संपादक, मोहम्मद तनवीर नामक पत्रकार और बीजेपी प्रक्ता प्रशांत उमराव के खिलाफ केस दर्ज किया है. इन पर झूठी इंफॉर्मेशन को शेयर करने का आरोप है. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम भी बनाई है.

कक्कलूर इंडस्ट्रियल एस्टेट एसोसिएशन के सचिव ने कहा, ”राज्य में प्रवासी श्रमिकों पर हमले की फर्जी खबर के बाद से सभी प्रवासी मजदूर दहशत में हैं. इससे यहां के उद्योग बुरी तरह प्रभावित होते हैं. यहां सभी प्रवासी मजदूर सुरक्षित हैं और एसोसिएशन उनके साथ खड़ा रहेगा.”

Back to top button