x
भारत

भारत में इन 7 हमलों का मास्टरमाइंड है अब्दुल रहमान मक्की,लाल किले पर किया था हमला


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – UNSCने पाकिस्तानी आतंकी और लश्कर ए तैयबा के डिप्टी चीफ अब्दुल रहमान मक्की को सोमवार को वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया. अमेरिका और भारत लगातार UNSC में अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकी घोषित करने की मांग कर रहे थे. लेकिन चीन इसमें अड़ंगा लगा रहा था. लेकिन अब्दुल रहमान मक्की के खिलाफ प्रस्ताव से चीन के टेक्निकल होल्ड हटाने के बाद यूएन ने यह कदम उठाया.

लश्कर-ए-तैयबा का उप सरगना अब्दुल रहमान मक्की है। इसके अतिरिक्त, वह लश्कर की राजनीतिक शाखा जमाद-उद-दावा का प्रभारी है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय संबंधों के डिवीजन के निदेशक के रूप में भी काम किया है। वह JUD/LeT प्रमुख हाफिज मुहम्मद सईद का साला है और हाफिज अब्दुल्ला बहावलपुरी का बेटा है।

अब्दुल रहमान मक्की को भारत सरकार ने भी वांछित घोषित किया हुआ है। आतंकवादी भर्ती करने वाला और निवेशक अब्दुल रहमान मक्की युवाओं को हिंसा के लिए कट्टरपंथी बनाने और भारत में, विशेष रूप से जम्मू और कश्मीर में हमलों की साजिश रचने के लिए जाना जाता है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, मक्की लश्कर और जमात-उद-दावा में कार्यकारी पदों पर रह चुका है। इस उदाहरण में, हाफिज सईद के साथ मक्की को भी भारत में बड़े हमलों में फंसाया गया है।

अब्दुल रहमान मक्की पाकिस्तानी नागरिक है. वह 26/11 मुंबई हमलों का भी आरोपी है. मक्की के खिलाफ UNSC ने ये कदम ऐसे वक्त पर उठाया, जब दिसंबर 2022 में UNSC की अध्यक्षता करते हुए भारत ने आतंकवाद से निपटने की जरूरत पर जोर दिया था. इतना ही नहीं 28-29 अक्टूबर, 2022 को मुंबई और दिल्ली में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की काउंटर टेररिज्म कमेटी की बैठक हुई थी, इस दौरान ऐसे आतंकियों को लिस्टेड कर उनके खिलाफ कार्रवाई के मुद्दे पर चर्चा की गई थी.

Back to top button