Close
खेल

IND vs ENG: टीम इंडिया की शर्मनाक हार, इंग्लैंड ने की सीरीज में बराबरी

नई दिल्ली – भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा। भारत को इस मैच में एक पारी और 76 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ अब ये सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली ने गजब की सूझबूझ दिखाई और अंग्रेजों के पसीने छुड़ा दिए। लेकिन, चौथे दिन का खेल शुरू होते ही टीम इंडिया ने पहले ही सेशन में अपने 8 विकेट खो दिए।

पुजारा, कोहली, रहाणे और पंत सभी बल्लेबाज चौथे दिन एकदम फ्लॉप रहे। इसके बाद भारत ने मोहम्मद शमी के रूप में अपना 7वां विकेट खोया। फिर इशांत शर्मा रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज भी आउट होकर वापस लौट गए। भारत दूसरी पारी में सिर्फ 278 रन बनाकर ऑलआउट हो गया। मोहम्मद सिराज आउट…और भारत का खेल खत्म. क्रेग ओवर्टन ने सिराज को स्लिप में कैच करवाकर भारत की पारी का अंत कर दिया है। ओवर्टन ने इस ओवर में 3 गेंदों में 2 विकेट लेकर पारी समेटी और इंग्लैंड को एक पारी और 76 रनों से जबरदस्त जीत दिलाई।

Back to top button