Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

एक और मशहूर गायिका का हार्ट अटैक से निधन

मुंबई – मशहूर बंगाली गायिका संध्या मुखर्जी (Sandhya Mukherjee) का मंगलवार शाम को कोलकाता स्थित एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 90 वर्ष की थीं. अस्पताल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. संध्या मुखर्जी (Sandhya Mukherjee) ने एस डी बर्मन, नौशाद और सलिल चौधरी जैसे दिग्गज संगीत निर्देशकों के साथ काम किया था. खराब स्वास्थ्य के कारण वह जनवरी के आखिरी सप्ताह से ही अस्पताल में भर्ती थीं.

अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि शाम करीब साढ़े सात बजे दिल का दौरा पड़ने से मुखर्जी का निधन हो गया. मुखर्जी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं और वह हृदय संबंधी बीमारियों से भी ग्रस्त थीं. उनके कई अंगों ने काम करना बंद दिया था. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर गायिका के निधन पर शोक जताया. ममता बैनर्जी ने ट्वीट किया- ‘बहुत दुखद है कि बंगाल में राग की रानी गीताश्री संध्या मुखर्जी नहीं रहीं. उनका जाना हमारे संगीत की दुनिया में और यहां और प्रवासी भारतीयों में उनके लाखों अनुयायियों के दिलों में एक शाश्वत शून्य पैदा करता है. मैं उन्हें अपनी बड़ी बहन के रूप में देखती थी. उनका जाना मेरे लिए एक गंभीर व्यक्तिगत क्षति है.’

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने प्रसिद्ध गायिका संध्या मुखर्जी के निधन पर दुख व्यक्त किया. शेख हसीना ने कहा- ‘अपने गीतों को संगीत की दुनिया में ले जाने के अलावा, उन्होंने बांग्लादेश के मुक्ति युद्ध (मुक्ति युद्ध) में योगदान दिया था. उनकी आत्मा को शांति मिले.’

Back to top button