Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

डेब्यू से पहले ही शनाया कपूर का जलवा, खरीदी लग्जरी कार

मुंबई – शनाया कपूर अभी तक बॉलीवुड में डेब्यू नहीं की है लेकिन फिर भी अक्सर रहती है सुर्खियों में। इस बार वजह उनकी नई कार है। दरअसल शनाया कपूर ने अपने लिए एक लग्जरी कार खरीदी है, जिसकी कीमत सोशल मीडिया पर लोगों को हैरान कर रही है.बेधड़क से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहीं संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर ने हाल ही में अपने लिए ऑडी क्यू 7 खरीदी है. इस लग्जरी कार की कीमत करीब 80 लाख रुपए है.

बता दें कि फिल्ममेकर करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस की अपकमिंग फिल्म बेधड़क से शनाया कपूर बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म बेधड़क की अनाउंसमेंट के कुछ दिनों बाद ही शनाया कपूर का कार खरीदना उसे और लाइम लाइट लेकर आती है। शनाया कपूर की नई गाड़ी के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में शनाया कपूर अपने पिता संजय कपूर और मां महीप कपूर के साथ ब्लैक कलर की ऑडी क्यू 7 के साथ कैमरा के लिए पोज दे रही हैं.

शनाया तस्वीरों में व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं. ऑडी के मुंबई वेस्ट के शोरुम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शनाया कपूर, संजय कपूर और महीप कपूर की तस्वीरें ब्लैक ऑडी क्यू 7 के साथ शेयर की हैं. बता दें, शनाया कपूर को बॉलीवुड में लॉन्च करने की जिम्मेदारी करण जौहर ने ली है. संजय कपूर की बेटी पहली बार धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म बेधड़क में दिखाई देंगी. फिल्म में शनाया कपूर लक्ष्य लालवानी और गुरफतेह के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई दिखाई देंगी. फिल्म का निर्देशन शशांक खैतान करेंगे. फिल्मों में डेब्यू से पहले ही शनाया कपूर की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है.

Back to top button