Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

अजय देवगन और अक्षय कुमार पर फूटा Kangana Ranaut का गुस्सा, एक्ट्रेस ने कह दी बड़ी बात

मुंबई – अपनी सेहत और फिटनेस को लेकर बेहद सजग रहने वाले बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है. कोरोना संक्रमित होने की जानकारी खुद अक्षय कुमार ने अपने एक ट्वीट के जरिए दी. इस बीच बॉलीवुड की ‘धाकड़’ एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अक्षय कुमार और अजय देवगन पर निशाना साधा है.

सलमान खान द्वारा ‘धाकड़’ का ट्रेलर शेयर किए जाने के बाद कंगना रनौत ने अब अक्षय और अजय को ताना मारा है. कंगना ने एक बार फिर दावा किया कि उन्हें बॉलीवुड में लोकप्रिय हस्तियों से कोई समर्थन नहीं मिलता है. कंगना जल्द ही अपनी एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘धाकड़’ में दिखाई देंगी, जिसमें उन्हें एजेंट अग्नि नामक एक सुपर-जासूस के रूप में दिखाया गया है. अजय देवगन के बयान पर टिप्पणी करने के लिए पूछे जाने पर, कंगना ने कहा, ‘लेकिन अजय देवगन कभी भी मेरी फिल्म का प्रचार नहीं करेंगे, वह अन्य फिल्मों को बढ़ावा देंगे लेकिन मेरी फिल्म का प्रचार कभी नहीं करेंगे. अक्षय कुमार ने मुझे चुपचाप फोन किया, मुझे बताने के लिए कि उन्हें मेरी ‘थलाइवी’ बहुत अच्छी लगी, लेकिन वो पब्लिकली मेरी फिल्म के ट्रेलर को ट्वीट नहीं करेंगे.’

बता दें कि बीते शनिवार शाम अक्षय ने बताया कि वो कोरोना वायरस पॉजिटिव हो गए हैं. इस वजह से उन्होंने ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022’ (Cannes Film Festival 2022) में जाने का कार्यक्रम भी रद्द कर दिया है. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पृथ्वीराज’ (Prithviraj) के प्रमोशन में व्यस्त हैं. फिलहाल उन्हें कुछ दिन घर में बिताना होगा.

Back to top button