Close
विश्व

मैक्सिको में साल के पहले दिन बड़ी घटना,मेक्सिको जेल पर हमला

नई दिल्ली – देश के सबसे कुख्‍यात जेलों में से एक पर बंदूकधारियों ने अचानक से हमला कर दिया. जेल में तैनात सुरक्षाकर्मी कुछ समझ पाते इससे पहले ही बंदूकधारी गोलियां बरसाते हुए जेल के अंदर घुस गए. इससे जेल में अफरातफरी का माहौल हो गया. इस हमले में 10 सुरक्षाकर्मियों और 4 कैदियों के मारे जाने की पुष्टि की गई है. जेल में मची भगदड़ का फायदा उठाते हुए 24 कैदी भी फरार हो गए. इससे पहले अक्‍टूबर 2022 में भी बंदूकधारियों ने दक्षिणी मैक्सिको में हमला कर 18 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. इस हमले में शहर के मेयर की भी मौत हो गई थी.

सोमवार को यूक्रेन ने रूस के दोनेत्स्क क्षेत्र में बड़ा हमला किया. दोनेत्स्क के मकीइवका में किए गए हमले में कथित तौर पर 400 से अधिक रूसी सैनिक मारे गए हैं. दोनेत्स्क यूक्रेन में आता है, लेकिन इस क्षेत्र पर फिलहाल रूस का कब्जा है. क्रेमलिन समर्थित अधिकारियों ने पुष्टि करते हुए कहा कि हमले में दोनेत्स्क को ही निशाना बनाया गया, जहां बड़ी संख्या में रूसी सैनिक मौजूद थे.

फेडरल स्टैटिस्टिकल ऑफिस (डेस्टैटिस) द्वारा प्रकाशित अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, 2022 में जर्मनी में रोजगार वाले लोगों की संख्या रिकॉर्ड 45.6 मिलियन थी, जो पिछले साल की तुलना में 1.3 प्रतिशत अधिक है. यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में सेवा क्षेत्र में 34.3 मिलियन कर्मचारी हैं. समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि 2022 में 1.6 प्रतिशत की दर से वृद्धि हुई. विदेशी श्रमिकों के आप्रवासन और घरेलू आबादी की बढ़ती भागीदारी ने जर्मनी के कार्यबल को बढ़ने में सक्षम बनाया.

Back to top button