x
बिजनेसविश्व

भारतीय ने चीन को दिया बड़ा झटका! 43% हिंदुस्तानी ने चीनी सामानों का किया बहिष्कार


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – भारत और चीन के बीच मौजूदा हालात ठीक नहीं है। सीमा पर तनाव बरकरार है। कई बार बातचीत के वावजूद चीन मानने को तैयार नहीं है। हालांकि भारतीय सेना भी पूरी तरह से मुस्तैत है। इस बीच केंद्र सरकार ने चीन पर कई बड़े एक्शन भी लिए। जिसमें चीनी निर्मित ऐप भारत में बैन कर दिए। साथ ही देशवासियों ने भी चीनी सामान का बहिष्कार कर दिया।

ताजा सर्वें के मुताबिक, 43 फीसदी भारतीयों ने चीनी सामान का बहिष्कार किया। गलवान घाटी में हुए हिंसक झड़प के बाद से ही देश में चीनी सामानों का बहिष्कार बढ़ा। लोकल सर्कल्स द्वारा किए गए सर्वे के मुताबिक बीते एक साल में 43 फीसदी भारतीयों ने कोई भी चीनी सामान नहीं खरीदा। इस सर्वे में एक बात सामने आई कि गलवान घाटी में हुए हिंसक झड़प के बाद लोगों का आकर्षण चाइनीज प्रोडक्ट्स के प्रति कम हुआ।

जिन लोगों ने चाइनीज प्रोडक्ट्स खरीदें उनमें से 70 फीसदी लोगों ने चीनी प्रोडक्ट्स का चुनाव इसलिए किया क्योंकि ये उत्पाद सस्ते और किफायती होते हैं। जबकि 38 फीसदी लोगों का कहना है कि चाइनीज प्रोडक्ट्स बेहतर क्वालिटी के होते है। जबकि 40 फीसदी लोगों ने इसकी खासियत को देखते हुए चीनी उत्पादों को खरीदा। इस सर्वें में 18000 लोगों को शामिल किया जिसमें शहर और ग्रामीण दोनों ही इलाकों के लोगों की राय ली गई। आपको बता दें कि चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर बढ़े तनाव के बाद भारत में चाइनीज प्रोडक्ट्स का बहिष्कार शुरू हो गया। वहीं केंद्र सरकार ने टिकटॉक समेत कई चाइनीज ऐप्स पर बैन लगा दिया।

Back to top button