Close
ट्रेंडिंगबिजनेस

बाजार में आया 1 लाख रुपये का स्वेटर – Video

नई दिल्ली – फैशन को बदलने में ज्यदा समय नहीं लगता है। आज-कल मार्केट में कई तरह के ब्रांड मौजूद हैं और ज्यादातर ने फैशन इंडस्ट्री में अपनी धमक बना ली है। इन दिनों फैशन ट्रेंड में डिस्ट्रेस्ड कपड़ों का चलन काफी बढ़ गया है। डिस्ट्रेस्ड यानी कपड़े कहीं से कटे-फटे या बदरंग से होते हैं। हाल ही में एक मशहूर लग्जरी ब्रांड ने एक स्वेटर लॉन्च किया है, जिसकी कीमत ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं।

सोशल मीडिया पर अजब-गजब चीजें बहुत जल्दी वायरल हो जाती हैं। फॉरेन की मशहूर लग्जरी ब्रांड ने हाई-फाई रेंज वाला स्वेटर मार्केट में लॉन्च किया है। फैशन को फॉलो करने वाले लोग भी इस स्वेटर को देखकर हैरान हैं। इसकी कीमत 1 हजार 450 डॉलर रखी गई है। भारतीय करेंसी में यह लगभग 1 लाख रुपये है। लेकिन, यह सुर्खियों में छाया हुआ है क्योंकि लोगों को यह फटा हुआ लग रहा है।

यह स्वेटर ब्रांड की डिस्ट्रेस्ड क्लोदिंग लाइन का हिस्सा है। इस स्वेटर को डिस्ट्रेस्ड लुक देने के लिए कई जगहों से काटा गया है। कॉलर और आस्तीन पर इस डिजाइन को देखा जा सकता है। हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स इस डिजाइन का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। लोगों का कहना है कि स्वेटर देखकर लग रहा है जैसे इसे चूहों ने कुतर लिया हो।

Back to top button