x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Manoj Kumar Birthday : मनोज कुमार ने क्यों बदला था अपना नाम?-जानें


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार आज यानी 24 जुलाई को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर एक्टर सिनेमा के दीवानों के दिलों पर राज करते हैं। अपने फिल्मी करियर के दौरान मनोज ने कई बेहतरीन फिल्में बनाई हैं। मगर एक्टर ने ज्यादातर देशभक्ति फिल्मों में काम किया है। इन फिल्मों में अपने जबर्दस्त अभिनय से मनोज दर्शकों के दिलों में देशभक्ति का जोश भर देते थे। मनोज कुमार (Manoj Kumar) 86 साल के हो चुके हैं. 24 जुलाई 1937 को मनोज का जन्म गुलामी में बंधे भारत के एबटाबाद में हुआ था. जब एक्टर 10 साल के हुए तो भारत-पाक देश के दो हिस्से हो गए. इसके बाद उनकी फैमिली ने भारत में रहना चुना और दिल्ली के एक् रिफ्यूजी कैंप में रातें गुजारी. बाद में वह दिल्ली के राजेंद्रनगर में शिफ्ट हो गए थे.

हिंदी सिनेमा में मनोज कुमार के नाम से मशहूर हुए अभिनेता का असली नाम हरिकिशन गिरि गोस्वामी था, लेकिन एक्टर बचपन से ही दिलीप कुमार, अशोक कुमार, और कामिनी के फैन थे, उनसे प्रभावित होकर ही उन्होंने अपना नाम मनोज कुमार रख लिया। देशभक्ति फिल्मों में उनकी जबर्दस्त एक्टिंग को देखते हुए उन्हें ‘भारत कुमार’ भी कहा जाता है।साल 1957 में आई फिल्म फैशन से मनोज कुमार ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद साल 1965 में आई फिल्म शहीद से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली। एक्टर होने के साथ-साथ मनोज एक बेहतरीन निर्देशक और निर्माता भी थे। उन्होंने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के कहने पर ‘उपकार’ बनाई थी। उनकी यह फिल्म ‘जय जवान जय किसान’ पर आधारित थी।

कॉलेज में मनोज कुमार को शशि गोस्वामी से प्यार हो गया था. दोनों को साथ में फिल्में देखने जाया करते थे. बस यहीं से उन्होंने एक्टर का सपना देखा था. दिलीप कुमार की फिल्म शबनम देखकर अपना नाम हरिकिशन गिरि से चेंज करके मनोज कुमार कर लिया. फिर ग्रेजुएशन पूरा हुआ और 20 साल की उम्र में वो माया नगरी मुंबई पहुंच गए. यहां उन्हें उनकी पहली फिल्म फैशन मिली थी.अपने करियर के दौरान उन्होंने ‘हरियाली और रास्ता’, ‘वो कौन थी’, ‘शहीद’, ‘हिमालय की गोद में’ , ‘गुमनाम’, ‘पत्थर के सनम’, ‘उपकार’, ‘पूरब और पश्चिम’ , ‘रोटी कपड़ा’ और ‘मकान’, ‘क्रांति’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। एक्टर को उनकी फिल्म ‘उपकार’ के लिए नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था।

Back to top button