Close
ट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एक ऐसा गांव…जिसका नाम बोलने में आती है शर्म, लिखने पर Facebook भी कर देता है Block

नई दिल्ली – एक आम आदमी को अपनी पहचान बताने के लिए जितना जरूरी पिता का नाम होता है, उतना ही जरूरी होता गांव का नाम. आमतौर पर सभी लोग अपने गांव और कस्बे का नाम बड़े गर्व से साथ लेते हैं. साथ ही लालसा रहती है कि, जितना हो सके अपने गांव के नाम को रोशन किया जाए. लेकिन, दुनिया में एक ऐसा भी गांव हैं, जिसका नाम वहां रहने वाले लोगों भी नहीं लेना चाहते हैं.

लोगों को इस गांव का नाम लेने में बेहद शर्म आती है. और तो और, अगर आपने उस गांव का नाम फेसबुक पर लिख दिया, तो यकीन मानिए, फेसबुक आपको ब्लॉक कर देगा. दरअसल, स्वीडन के इस गांव का नाम ‘Fucke’ है. जिसे सार्वजनिक रूप से बोलना, लिखना गलत माना जाता है. सोशल मीडिया पर इस नाम को लेकर सेंसरशिप लगा हुआ है. अगर इस नाम को लिखते हैं तो आपकी आईडी भी ब्लॉक हो जाएगी. यहां के ग्रामीणों का मानना है कि गांव खुशहाल और शांत है, मगर इस नाम के कारण लोगों को बहुत परेशानी होती है.

इस गांव के लोगों का कहना है कि, हम चाहकर भी अपने गांव का नाम सोशल मीडिया पर नहीं लिख सकते हैं. कहा जाता है कि कोई नाम इतिहास से जुड़ा हुआ होता है, मगर कई बार लोगों को परेशानी हो जाती है. साथ ही जब वो किसी को अपने गांव का नाम बताते हैं, तो सभी लोग उनपर हंसने लगते हैं. स्वीडन के इस गांव के लोगों ने अब अपने ही गांव का नाम बदलने का अभियान छेड़ दिया है. उनका कहना है कि, न केवल उन्हें अपने गांव का नाम लेने में शर्म आती है, बल्कि इसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया सेंसरशिप भी झेलनी पड़ती है. इसलिए वे चाहते हैं कि उनके गांव का नाम बदल दिया जाए.

Back to top button