Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

अब ओटीटी पर रिलीज होगा Bachchhan Paandey, जानें कब और कहां


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – होली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ अब जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। प्राइम वीडियो ने सोमवार को अक्षय कुमार की इस एक्शन-कॉमेडी फिल्म के विशेष स्ट्रीमिंग प्रीमियर की घोषणा की है। फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा कृति सेनन, जैकलीन फर्नांडिस, अरशद वारसी भी नजर आए थे।

फिल्म की कहानी का बात करें तो बच्चन पांडे एक गैंगस्टर (अक्षय कुमार) और एक महत्वाकांक्षी निर्देशक मायरा देवेकर (कृति सेनन) की कहानी है जो वास्तविक जीवन के गैंगस्टर पर एक बायोपिक बनाने का फैसला करती है। रिसर्च के दौरान उसे वाघवा के सबसे खतरनाक गैंगस्टर के बारे में पता चलता है जिसकी एक आंख पत्थर की है और वह लोगों को मारते वक्त जरा भी दया नहीं दिखाता। इतने खूंखार गैंगस्टर के बारे में जानकर मायरा उस पर फिल्म बनाने की ठानती है। इस बीच फिल्म में दिलचस्प मोड़ भी देखने को मिलता है।

बता दें कि बच्चन पांडे को भारत और दुनियाभर के 240 देशों में 15 अप्रैल 2022 से स्ट्रीम किया जा सकेगा। इस बारे में अक्षय कुमार ने कहा, ‘बच्चन पांडे एक आउट-एंड-आउट कॉमेडी-एंटरटेनर हैं और मैं इस फिल्म को उन दर्शकों के सामने लाने के लिए काफी उत्साहित हूं जो मनोरंजन की खुराक से चूक गए हैं।’

Back to top button