x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

‘भक्षक’ का ट्रेलर रिलीज़,दहला देगी सच्ची घटना पर बनी ये फिल्म


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – यशराज फिल्म्स की फिल्म ‘दम लगाके हइशा’ से बड़े परदे पर लॉन्च हुईं अभिनेत्री भूमि पेडनेकर की नई फिल्म ‘भक्षक’ सीधे ओटीटी पर रिलीज हो रही है। शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म ‘भक्षक’ में भूमि पेडनेकर एक पत्रकार की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म ‘भक्षक’ साल 2018 में सामने आए बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप कांड की याद दिलाती है, हालांकि फिल्म के निर्देशक पुलकित का मानना हैं कि इस फिल्म में जो घटनाक्रम दिखाए गए हैं, वह सिर्फ बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप कांड की घटना नहीं है, बल्कि इस तरह की देश में घटने वाली कई घटनाओं को दिखाया गया है।

बालिका गृह में होने वाले अपराध की कहानी

आगामी फिल्म ‘भक्षक’ का ट्रेलर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर जारी किया गया। कहानी की एक झलक पेश करते हुए, ट्रेलर दर्शकों को भूमि पेडनेकर का किरदार वैशाली सिंह से परिचित कराता है। वैशाली को एक निडर खोजी पत्रकार के रूप में दिखाया गया है जो एक छोटे शहर में एक बालिका आश्रय गृह की लड़कियों के साथ होने वाले अन्याय को उजागर करती है। वैशाली यहां के एक पावरफुल शख़्स के जघन्य अपराध को उजागर करने के लिए दृढ़ संकल्पित नज़र आ रही है।

सच्ची घटना पर बेस्ड है ‘भक्षक’

ये सबकुछ बंसी साहू (आदित्य श्रीवास्तव) की शह में होता है। उसके पास राजनीति की पावर है, पुलिस भी उसके मामले में दखलअंदाजी नहीं करना चाहती है। हर कोई उससे मिला हुआ है। भूमि आखिर कैसे उस ‘भक्षक’ का पर्दाफाश करेगी। ये 9 फरवरी को पता चलेगा।शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी ये मूवी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इसे पुलकित ने डायरेक्ट किया है। प्रोड्यूसर गौरी खान और गौरव वर्मा हैं।

फिल्म ‘भक्षक’ का निर्देशन पुलकित

फिल्म ‘भक्षक’ का निर्देशन पुलकित ने किया है। वह कहते हैं, ‘इस फिल्म में जो घटनाक्रम दिखाए गए हैं, वह किसी एक घटना से प्रेरित नहीं है। इस फिल्म में देश की ऐसी तमाम घटनाओं को दिखाया गया है। उम्मीद है कि कि यह फिल्म कहीं ना कहीं बदलाव लाएगी। मेरे घर पर ऐसी घटनाएं हो तो मुझे दुख होता है, लेकिन बाकी बच्चियों के साथ अगर ऐसा हो तो दुख क्यों नहीं होता है? इसी सोच मुझे इस फिल्म को बनाने की प्रेरणा मिली। मैं ऐसी कई बच्चियों से मिला हूं जो इस घटना की शिकार हुई हैं।’

इंसानियत पर गहराया ख़तरा

इस फ़िल्म में भूमि के साथ अभिनेता संजय मिश्रा भी शामिल हैं, जो न्याय की तलाश में उनकी सहायता करते हैं। साईं ताम्हणकर एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं, जबकि आदित्य श्रीवास्तव विघ्न के किरदार में नज़र आ रहे हैं। 2 मिनट और 38 सेकंड के ट्रेलर के अंत में, भूमि का किरदार एक मार्मिक सवाल उठाता है, जो लोगों से “इंसान” (मानव) या ‘भक्षक’ (शिकारी) के बीच ख़ुद को रखने का विकल्प देता है।

Back to top button