Close
मनोरंजन

फिल्म बनी ‘कैरी ऑन जट्टा 3,कमाई जान उड़ जाएंगे होश!

मुंबई – बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में दर्शकों को लुभा पाने में कामयाब रहीं, तो कुछ का हाल बेहाल रहा। हाल ही में, रिलीज हुई ‘सत्यप्रेम की कथा’ उन फिल्मों में से एक है, जो दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरी। हालांकि, एक और फिल्म है, जो दुनिया भर में ताबड़तोड़ अपना जादू चला रही है।

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने गुरुवार को 5.30 करोड़ रुपए, शुक्रवार को 4.45 करोड़ रुपए, शनिवार को 6 करोड़ रुपए और रविवार को 6.75 करोड़ रुपए कमाए हैं. इस तरह से पहला वीकेंड खत्म होते-होते फिल्म ने भारत में 22.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के लिए ये सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन है. ‘कैरी ऑन जट्टा 3′ अब सबसे बड़ी पंजाबी फिल्म बनने की तरफ बहुत तेजी से बढ़ रही है.

कैरी ऑन जट्टा 3’ ने अपने ओपनिंग डे पर इतिहास रच दिया था। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में गुरुवार को मूवी ने 4.55 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसी दिन कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ (Satyaprem Ki Katha) भी रिलीज हुई थी, लेकिन इसका ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ के कलेक्शन पर कोई फर्क नहीं पड़ा।

Back to top button