x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

अक्षय कुमार को मिली भारतीय नागरिकता,डॉक्यूमेंट की तस्वीर शेयर कर दी खुशखबरी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – अक्षय कुमार अब भारतीय नागरिक बन गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर ऑफिशियल डॉक्यूमेंट शेयर किए हैं. उन्होंने डॉक्यूमेंट की तस्वीर शेयर करके फैंस को ये खुशखबरी दे दी है. अक्षय के पास पहले कनाडा की नागरिकता थी, जिसकी वजह से उन्हें कई बार आलोचना का सामना करना पड़ता था. उनके पास अभी तक कनाडा का पासपोर्ट था. OMG 2 एक्टर को ट्रोल्स ‘कैनेडियन कुमार’ कहकर भी ट्रोल करते थे. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उन्होंने फैंस के साथ ये खुशखबरी साझा की है.लेकिन अब भारतीय नागरिकता मिलने के बाद अक्षय कुमार का खुशी का ठिकाना नहीं है और यही कारण है कि उन्होंने भारतीय नागरिकता मिलते ही इस बात को सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ साझा की है.

View this post on Instagram

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी कुमार’ यानी अक्षय कुमार अब भारतीय नागरिक बन गए हैं. जी हां… उन्हें भारतीय नागरिकता मिल गई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए लोगों को सबूत भी दिखा दिया है. उनके एक पोस्ट के बाद फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनको भारतीय नागरिकता मिलने का स्वागत कर रहे हैं. अक्षय कुमार बॉलीवुड के उन सुपरस्टार्स में से एक हैं, जो अक्सर सामाजिक मुद्दों पर फिल्में बनाते हैं. ‘पैडमैन’ से लेकर हाल ही में रिलीज हुई ‘OMG 2’ तक में उन्होंने भारतीय समाज से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया है. हालांकि, उनके पास कनाडा की नागरिकता होने के चलते इस मुद्दे पर वह अक्सर विवादों में रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

अक्षय कुमार ने एक लाल रंग की सरकारी दस्तावेज की तस्वीर साझा की है. जिस पर भारतीय राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह बना हुआ है. भारत सरकार के इस दस्तावेज पर लिखा है ‘नागरिकता प्रमाण पत्र’. आपको बता दें कि अब तक अक्षय कुमार के पास कनाडा की नागरिकता थी। अब वह वापस भारत की नागरिकता पाकर बेहद खुश हैं। एक्टर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट साझा कर फैंस को यह जानकारी दी है। उन्होंने बाकायदा पासपोर्ट की एक तस्वीर साझा की है। इसके साथ लिखा है, ‘दिल और सिटीजनशिप दोनों हिंदुस्तानी। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। जय हिंद।’

अक्षय कुमार को साल 2011 में कनाडाई संघीय चुनाव के बाद वहां की कंजरवेटिव सरकार द्वारा कनाडा की नागरिकता मिली थी. दिसंबर साल 2019 में अक्षय कुमार ने भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन दिया था और कहा था कि वो अपनी कनाडाई नागरिकता छोड़ने वाले हैं. आवेदन के 3 साल बाद उन्हें भारतीय नागरिकता मिल गई. अक्षय कुमार ने 2019 में एक इवेंट में बताया था कि वह जल्द ही इंडियन पासपोर्ट के लिए अप्लाई करेंगे और अब उनके पास इंडियन पासपोर्ट आ गया है और वह भारतीय नागरिक बन गए हैं.

एक्टर की इस पोस्ट पर यूजर्स की काफी दिलचस्प प्रतिक्रिया आ रही है। इस खबर के बाद अब अक्षय कुमार के फैंस भी बेहद खुश हैं. कुछ फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा ‘अक्षय कुमार भारत का हीरा है’. वहीं एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘स्वतंत्रता दिवस के दिन अक्षय कुमार ने जो खुशी दी है इसके लिए उन्हें बधाई’. भारतीय नागरिकता को लेकर लगातार उनके विरोधी उन्हें ट्रोल करते थे और साथ ही अक्षय कुमार की देशभक्ति के विषय पर बनने वाली फिल्मों को लेकर भी लोग उन पर सवाल खड़ा करते थे. लेकिन आखिरकार अक्षय कुमार ने उन सभी सवालों पर विराम लगा दिया है.एक यूजर ने लिखा, ‘अक्षय कुमार जब भी आते हैं तो नफरती चिढ़ने लगते हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘हमारे दिल में तो आप बहुत पहले से ही सिटीजनशिप बना चुके हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आप तो पहले से ही भारतीय हैं। यह तो सिर्फ एक डॉक्यूमेंट है। आपके लिए अलग ही सम्मान है।’ एक यूजर ने लिखा- सर आपने हेटर्स के मुंह पर चमाचा मार दिया, स्वतंत्रता दिवस की बधाई. वहीं एक ने लिखा- आखिरकार आ गया इंडियन सिटिजनशिप का बुलावा. हेटर्स अब तिस टॉपिक को लेकर ट्रोल करोगे. एक यूजर ने लिखा- सबकी बोलती बंद अब.

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय इन दिनों अपनी फिल्म OMG 2 को लेकर भी सुर्खियों में हैं. अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म में उनके साथ पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम हैं और यह जल्द ही 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री करने के लिए तैयार है. ये फिल्म एक सेंसिटिव मुद्दे पर बनी है जिसे बखूबी दिखाया गया है. ओएमजी 2 की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 से हुई है.ओएमजी 2 के बाद अक्षय जल्द ही सोराई पोट्रू के हिंदी रीमेक में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 1 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में अक्षय के साथ राधिका मदान और परेश रावल लीड रोल में नजर आएंगे. उनकी अगली फिल्म द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू है, जो जसवंत सिंह गिल की बायोपिक है.

Back to top button