Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

पैरेंट्स बनने पर राम चरण-उपासना को इन सितारों ने दी बधाई-जानें

मुंबई – साउथ सुपरस्टार राम चरण के घर नन्ही परी का अगमन हो चुका है। राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी ने हैदराबाद के अस्पताल में बेबी गर्ल को जन्म दिया है। ये खबर हैदराबाद के अपोलो अस्पताल की तरफ से जारी की गई है। जिसमें लिखा है कि, 20 जून 2023 को राम चरण और उपासना कामिनेनी को बेटी हुई है। न्यू बार्न बेबी और मां बिलकुल स्वस्थ है।

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

इससे पहले राम चरण और उपासना का एक वीडियो और इंटरनेट पर वायरल हुआ था, जिसमें उपासना और राम चरण दोनों अस्पताल में मौजूद है। इस वीडियो को भी रामचरण के फैन क्लब ने ही शेयर किया है। जिसमें दोनों के चेहरों की खुशी देख के ये साफ जाहिर है कि वह अपनी जिंदगी के इस नए चैप्टर की शुरुआत करने के लिए कितने एक्साइटेड है

इस खुशखबरी से सिर्फ उनका परिवार ही नहीं बल्कि उनके फैंस भी काफी ज्यादा खुश हैं। इस खुशी के मौके पर बॉलीव़ुड से साउथ तक के कई सितारों ने दोनों को बधाई दी है. ये खबर जैसे ही सामने आई राम चरण और उपसाना को बधाइयां मिलनी शुरू हो गइ है चलिए आपको बताते हैं कि किसने क्या कहा है. साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए दोनों को मुबारक दी है.

अल्लू अर्जुन ने लिखा, “मेरे प्यारे शानदार दिल वाले भाई राम चरण और एक अच्छी दिल वाली लेडी उपसाना को इस नए आगमन के लिए दिल से मुबारकबाद. चिरंजीवी गारु और सुरेखा गारु के दादा दादी बनने पर काफी खुश हूं.”

साउथ सुपरस्टार महेशा बाबू ने ट्वीट करते हुए लिखा, “परिवार में इस नए एडिशन के लिए राम चरण और उपासना को बहुत मुबारक. पैरेंट्सहुड में स्वागत है.”

सामंथा रुथ प्रभु ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर राम चरण और उपासना की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “आप दोनों के लिए बहुत खुश हूं. छोटी गुड़िया से मिलने के लिए इंतजार नहीं कर सकती.”

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने भी राम चरण और उपासना की एक तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट की और लिखा, “प्यारे RC और उप्सी, मुबारकबाद. ऊपर वाले ने आपको एक कीमती परी दी है. उससे मिलने के लिए इंतजार नहीं कर सकती.”

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह का भी पोस्ट सामने आया है. उन्होंने लिखा, “मुबारक हो राम चरण और उपासना. उसे सारी खुशियां मिले.”

Back to top button