Close
आईपीएल 2022खेल

Gujarat Titans का न्यू जर्सी लॉन्च, अलग अंदाज में नजर आए हार्दिक पंड्या

अहमदाबाद – आईपीएल 2022 के लिए टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हैं. इस बार का आईपीएल काफी रोमांचक होने वाला है क्योंकि आठ के बजाय 10 टीमें भाग लेने जा रही हैं. इन दस टीमों में गुजरात टाइटंस का भी नाम शामिल है. पिछले साल सीवीसी कैपिटल्स ने 5625 करोड़ रुपए में गुजरात टाइटंस की फ्रेंचाइजी खरीदी थी.

अब गुजरात टाइटन्स ने रविवार को अपनी टीम की जर्सी लॉन्च कर दी है. गुजरात की जर्सी गहरे नीले और आसमानी रंग से बनाई गई है। जर्सी में ऊपर से लेकर नीचे तक गहरा नीला रंग है और किनारों पर आसमानी रंग की पट्टी बनाई गई है। हालांकि, इस टीम की जर्सी में बाकी टीमों की तरह शेर या किसी दूसरी चीज का निशान नहीं बनाया गया है। किनारे की तरफ आसमानी रंग की हल्की पट्टियां बनाई गई हैं। गुजरात से पहले मुंबई, आरसीबी, पंजाब और दिल्ली की टीमें अपनी जर्सी का एलान कर चुकी हैं। इनमें से अधिकतर टीमों की जर्सी में शेर का निशान बनाया गया है।

हार्दिक पांड्या के अलावा फ्रेंचाइजी ने राशिद खान और शुभमन गिल को भी रिटेन किया था। ऑक्शन में गुजरात टाइटन्स ने अपनी टीम में अच्छे खिलाड़ियों को खरीदने की कोशिश की थी। सीवीसी कैपिटल्स ने पिछले साल ही 5625 करोड़ रुपए में गुजरात टाइटन्स की फ्रेंचाइजी खरीदी थी। गुजरात टाइटन्स को आईपीएल 2022 में अपना पहला मुकाबला 28 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलना है।

Back to top button