x
खेलवर्ल्‍डकप 2023

गौतम गंभीर पर भारतीय खिलाड़ी ने ऐसा किया कमेंट


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – भारतीय टीम में कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जो अपने प्रदर्शन के अनुसार ज्यादा क्रेडिट डिजर्व करते थे. यह कहा जा सकता है कि उन्हें अपने करियर के दौरान उतना श्रेय नहीं मिला. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने ऐसे ही एक खिलाड़ी का नाम बताया है जिन्हें करियर के दौरान उतना क्रेडिट नहीं मिला. अश्विन ने हर्षा भोगले के साथ बातचीत के दौरान कहा है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एक ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्हें उतना क्रेडिट नहीं मिला.

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘गौतम गंभीर भारत के ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्हें सबसे कम आंका गया. उनकी गिनती टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में होती थी, लेकिन उन्हें लोग उतना श्रेय नहीं मिला हैं जितना वो डिजर्व करते हैं. वह एक निस्वार्थ भाव से काम करने वाले खिलाड़ी हैं जो करियर के दौरान हमेशा टीम के बारे में सोचते रहते थे.’ इससे पहले गंभीर ने युवराज सिंह को लेकर ऐसा ही बयान दिया था.

गौतम गंभीर ने जिताए दो वर्ल्ड कप

गौतम गंभीर ने साल 2007 के विश्व कप फाइनल में अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ओपनिंग करते हुए 54 गेंदों में 75 रन बनाए थे. जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे. गंभीर की बदौलत ही टीम इंडिया ने पाकिस्तान के सामने बड़ा स्कोर खड़ा किया था. गौतम गंभीर ने भारत को 2011 का विश्व कप जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी. गंभीर ने विश्व कप के फाइनल मुकाबले में मुश्किल परिस्थितियों में 97 रनों की शानदार पारी खेली थी. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 9 चौके जड़े थे. भारत ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हराकर विश्व कप जीता था.

Back to top button