Close
कोरोनाट्रेंडिंग

कोरोना के नए वेरिएंट #IHUvariant पर जमकर बन रहे ट्विटर पर मिम्स

नई दिल्ली – चीन की वहां लेब से फैली वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ अभी तक कोई असरकारक दवा या वैक्सीन मिली नहीं है। उसी बीच एक तरफ कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट का खतरा अभी टला भी नहीं है कि इसके एक और वैरिएंट ने जन्म लेकर लोगों में दहशत फैलाने का काम शुरू कर दिया है। इस वेरिएंट का नाम IHU है।

इस नए वैरिएंट की पहचान फ्रांस में हुई है, जिसकी चपेट में अब तक 12 लोग आ चुके है। ‘IHU’ के रूप में नामित B.1.640.2 वेरिएंट को ‘IHU मेडिटेरेनी इंफेक्शन’ के शोधकर्ताओं ने कम से कम 12 मामलों में पाया है। इसे अफ्रीकी देश कैमरून की यात्रा से जोड़कर देखा जा रहा है। इंटरनेट साइट मेडआर्काइव पर 29 दिसंबर को पोस्ट किए गए अध्ययन से पता चला है कि IHU में 46 परिवर्तन और 37 बरबादी है। जिसके परिणामस्वरूप 30 अमीनो एसिड रिप्लेसमेंट और 12 विलोपन होते है। अमीनो एसिड ऐसे अणु होते है, जो प्रोटीन बनाने के लिए गठबंधन करते है और दोनों जीवन के निर्माण खंड है।

वर्तमान में उपयोग किए जाने वाले अधिकांश टीके SARS-Cov-2 के स्पाइक प्रोटीन पर लक्षित होते है। ये वायरस कोशिकाओं में प्रवेश करने और संक्रमण के लिए इन्ही प्रोटीन को निशाना बनाते है। N501Y और E484K म्यूटेशन पहले बीटा, गामा, थीटा और ओमीक्रोन स्वरूप में भी पाए गए। जिस तेजी से कोरोना वायरस लगातार म्यूटेट होकर नए-नए रूप बदल रहा है, उससे लोगों में अब चिढ़ सी मच गई है। सोशल मीडिया पर अब लोगों ने उसके मजे लेने शुरू कर दिए है। ट्विटर पर #IHUvariant हैशटैग के साथ फनी मीम्स की बाढ़-सी आ गई है। ट्विटर पर हैशटैग #IHUvariant के साथ ज्यादातर यूजर्स ने कोविड के नए वैरिएंट को लेकर फनी मीम्स शेयर किया है।

Back to top button