Close
मनोरंजन

कार्तिक आर्यन बाइक राइड कर दिखाया धमाकेदार अंदाज

मुंबई – कार्तिक आर्यन उनकी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े है। हाल ही में बॉलीवुड स्टार का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। एक्टर का बाइक पर धाकड़ अंदाज देखने को मिल रहा है।

सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। एक्टर बाइक राइड के बाद बोट में नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि एक्टर फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ फैंस सेल्फी भी क्लिक करवाते हैं। वीडियो में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan Video) बाइक राइड करते नजर आ रहे हैं।एक्टर का यह बिंदास अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है। सेफ्टी नियमों का पालन करते हुए कार्तिक आर्यन ने हेलमेट भी लगाया हुआ है। एक्टर के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक टीशर्ट और डेनिम पहनी हैं। इसके साथ ही वो कैप में नजर आ रहे हैं जो उनके लुक को कूल बना रहा है।

एक्टर के वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन इनदिनों ‘शहजादा’ की शूटिंग में बिजी हैं। कार्तिक और कृति सेनन की यह फिल्म 10 फरवरी 2023 को रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन रोहित धवन द्वारा किया जा रहा है। यह अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमलो’ की रीमेक है। फैंस को बेसब्री से इंतजार है इस फिल्म का।

Back to top button