Close
ट्रेंडिंग

CBI ने भारतीय खाद्य निगम के संभागीय प्रबंधक सहित चार को रिश्वत मामले में किया गिरफ्तार

भोपाल – आपराधिक एवं राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े हुए भिन्न-भिन्न प्रकार के मामलों की जाँच करने वाली भारत सरकार की प्रमुख जाँच एजेन्सी Central Bureau of Investigation (CBI) ने भोपाल इकाई की भ्रष्टाचार विरोधी शाखा ने भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के तीन प्रबंधकों सहित चार लोगों को शुक्रवार को कथित रूप से मांग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

CBI द्वारा शनिवार को आरोपी के परिसरों पर छापेमारी की गई। CBI की तलाशी के दौरान करीब 3.01 करोड़ रुपये नकद और 387 ग्राम सोने के आभूषण और 670 ग्राम चांदी की वस्तु/आभूषण बरामद किए गए।

सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक ” आरोपी के घर से मिली उक्त नकद राशि को कथित तौर पर अलग-अलग लिफाफों में रखा गया था। कुछ बंडलों में पार्टियों के नाम, तारीख और राशि के साथ लिखा हुआ था। कुछ नकद राशि भारी सुरक्षा तिजोरी में भी मिली थी जिसे लकड़ी की आलमारी में छुपाया गया था। एक डायरी मिली जिसमें प्राप्त नकद राशि का विस्तृत रिकॉर्ड जैसे तारीख, पार्टी का नाम, राशि और एक नोट गिनने की मशीन भी थी। ”

गिरफ्तार व्यक्तियों को आज सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश, भोपाल के समक्ष पेश किया जाएगा। फ़िलहाल CBI द्वारा मामले में आगे की जांच की जा रही है।

Back to top button