Close
मनोरंजन

मालविका मोहनन ने मालदीव शेयर किये बोल्ड फोटो

मुंबई – साउथ सिनेमा की सुपरहॉट एक्ट्रेस मालविका मोहनन (Malavika Mohanan) भी मालदीव पहुंच चुकी हैं. जहां से वह लगातार अपने फैंस के साथ तस्वीरें शेयर कर रही हैं. उन्होंने बेहद हॉट मोनोकनी में PHOTOS शेयर करके इंटरनेट का तापमान बढ़ा दिया है.

बॉलीवुडजगत में वो एक जाना माना चेहरा है। इस बिकिनी में पोज देती हुई मालविका इस पिंक स्विमसूट में कहर बरपा रही है। मालविका ने गोल्डन इयररिंगस और बैंगल्स के साथ इस लुक को पूरा किया है. मालविका के 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. मालविका मोहनन को ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’, ‘द ग्रेट फादर’, ‘पेट्टा’ और ‘मास्टर’ जैसी फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता है. उनकी आने वाली फिल्मों में ‘मारन’ और ‘युद्ध’ शामिल हैं.

Back to top button