x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

‘द कपिल शर्मा शो’ के सेट से लौटीं गई स्मृति ईरानी? जानें क्या हो गया ऐसा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जल्दी ही एक नए रूप में देश-दुनिया में नजर आएंगी. ये रोल एक लेखिका का है. उन्होंने कई सालों की मेहनत के बाद अपनी किताब को पूरा करने मे सफलता पा ही ली है. किताब का नाम है, ‘लाल सलाम.’ अपनी किताब के प्रमोशन के लिए स्मृति ईरानी ने टीवी के पॉपुलर शो ‘द कपिल शर्मा शो’ को चुना, लेकिन जब वो शो में शामिल होने पहुंची तो एक ट्रेजेडी हो गई.

इसके पहले की हम उस ट्रेजेडी के बारे में बताएं, ये बताना भी जरूरी है कि ट्रेजेडी ये भी साबित कर रही है कि एक आम आदमी की तरह, बिना किसी सुरक्षा के तामझाम के घूमने वालीं केंद्रीय मंत्री कितनी आसानी से आम लोगों में घुल मिल जाती हैं, क्योंकि वो वीआईपी मेहमानों की तरह नहीं आतीं. दरअसल, स्मृति ईरानी मुंबई में ‘द कपिल शर्मा शो’ के सेट पर जरूर पहुंची थीं, लेकिन वहां खड़े निजी सुरक्षा गार्ड ने उन्हें अंदर जाने से मना कर दिया. स्मृति ईरानी ने उस गार्ड को समझाने की लाख कोशिश की और उसे बताया कि वह शो में मेहमान हैं और केंद्रीय मंत्री भी हैं. लेकिन गार्ड ये मानने को तैयार नहीं था, उसका कहना था कि इतने बड़े नेता अकेले नहीं घूमते हैं उनके साथ सुरक्षाकर्मी और पुलिस वाले होते हैं. एक आम महिला की तरह शो में पहुंचीं स्मृति को गार्ड ने अंदर आने से साफ मना कर दिया.

स्मृति ईरानी के पास इस शो के लिए सिर्फ एक घंटा था और उनकी पूरी टीम कपिल शर्मा के सेट पर अंदर जा चुकी थी. लेकिन गार्ड अपनी बात पर अड़ा रहा. करीबी सूत्र मजाकिए लहजे में कह रहे हैं कि उनका वजन बहुत ज्यादा कम हो गया है, शायद एक वजह हो कि गार्ड उन्हें नहीं पहचान पाया. गार्ड का कहना था कि कपिल शर्मा से मिलने वाले सभी खुद को बड़ा बताते हैं. स्मृति ईरानी करीब आधे घंटे तक बाहर रहीं और आखिरकार वापस एयरपोर्ट के लिए निकल पड़ीं क्योंकि उन्हें दिल्ली वापस आना था.

वहीं, शो के होस्ट और मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा को जब ये पता चला तो उन्होंने गार्ड को जमकर लताड़ा, लेकिन गार्ड बार-बार यही दोहराता रहा कि मंत्री बिना सुरक्षा बलों के अकेले कहां चलते हैं. बहरहाल, कपिल शर्मा ने स्मृति ईरानी को पूरा हाल बताकर माफी मांगी है. इस घटना से साफ हो गया कि स्मृति ईरानी बाकी नेताओं से जरा हटके ही हैं.

स्मृति ईरानी की किताब के बारे में बात करें तो ये किताब सच्ची घटनाओं पर आधारित है और किताब रिलीज होने से पहले ही इसके फिल्म बनाने के राइट्स भी बिक गए हैं.

Back to top button