Close
टेक्नोलॉजीभारत

ट्विटर ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के निजी ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक बहाल किया

नई दिल्ली – ट्विटर ने शनिवार को भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के व्यक्तिगत खाते की ब्लू वेरिफिकेशन टिक को बहाल कर दिया। ट्विटर ने नायडू के प्रोफाइल से हटाने के कुछ घंटों के भीतर ही बहाल किया।

ट्विटर के द्वारा किये गए दिग्गज द्वारा सुधारात्मक कार्रवाई सत्यापन टिक को हटाने के बाद सोशल मीडिया पर बड़ा हंगामा हुआ। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक नायडू द्वारा ट्विटर हैंडल से आखिरी ट्वीट 23 जुलाई, 2020 को किया गया था।

ट्विटर के प्रवक्ता ने इस बात पर कहा ” जुलाई 2020 से खाता निष्क्रिय है। हमारी सत्यापन नीति के अनुसार, यदि खाता निष्क्रिय हो जाता है तो ट्विटर नीले सत्यापित बैज और सत्यापित स्थिति को हटा सकता है। बैज को बहाल कर दिया गया है। ”

कई सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने बताया कि कितने खाते जो निष्क्रिय हैं, उनमें ब्लू टिक जारी है। शनिवार को कई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के व्यक्तिगत ट्विटर हैंडल से सत्यापन बैज भी हटा दिए गए।

आपको बता दे की थोड़े महीनो पहले 25 फरवरी को भारत सरकार ने नए आईटी नियमों घोषित किए। जिसके तहत आईटी नियमों को लेकर सैन फ्रांसिस्को मुख्यालय वाली कंपनी का केंद्र सरकार के साथ आमना-सामना हुआ है। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने ट्विटर को “भूमि के कानून” का पालन करने की चेतावनी दी।

Back to top button