Close
मनोरंजन

Bigg Boss 16 : Sajid Khan को टक्कर देगी शर्लिन चोपड़ा,प्राइवेट पार्ट…

मुंबई – सोशल मीडिया पर साजिद खान छाए हुए हैं। लोग लगातार साजिद खान और बिग बॉस 16 के मेकर्स को ट्रोल कर रहे हैं। हाल तो ये है कि अब टीवी सितारों ने भी बिग बॉस के मेकर्स पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं। हर कोई ये पूछ रहा है कि बिग बॉस 16 के मेकर्स ने मीटू के आरोप लगने के बाद भी साजिद खान को बिग बॉस के घर में एंट्री कैसे दे दी। इसी बीच शर्लिन चोपड़ा ने साजिद खान को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा कर दिया है।

इंटरव्यू में शर्लिन चोपड़ा ने कहा, क्या होता अगर साजिद खान (Sajid Khan) सलमान खान के जानने वाली किसी लड़की को मोलेस्ट करता। क्या सलमान खान बिग बॉस के घर में रहने वाली लड़कियों के साथ बदतमीदी जर्बाश्त करेंगे। सलमान खान उन महिलाओं के दर्द को समझ नहीं सकते जो इस समय साजिद खान के साथ एक ही घर में कैद है।

इसके साथ ही शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने ये भी दावा किया है कि वो बिग बॉस 16 के घर में एंट्री करना चाहती हैं। ट्वीट करते हुए शर्लिन चोपड़ा ने लिखा, साजिद खान ने मेरे सामने अपना प्राइवेट पार्ट फ्लैश किया था। उसने मुझे प्राइवेट पार्ट को रेटिंग देने के लिए कहा था। मैं बिग बॉस 16 के घर में जाकर उसके प्राइवेट पार्ट को रेटिंग देना चाहती हूं। इंडिया को भी देखना चाहिए कि एक मौलेस्टर किस तरह से मेरा सामना करेगा।

Back to top button