Close
बिजनेसभारत

Bank Holidays In July : जान लें जुलाई में कब-कब बंद रहेंगे बैंक

नई दिल्ली – कोरोना महामारी के चलते लोग घर से बाहर निकलने से पहले सो बार सोच रहे है। जो कि सही भी है। ऐसे स्थिति में अगर आप बैंक चले गए और बैंक बंद रहा तो आपका जाना बेकार हो जायेगा। इसलिए आज हम आपको बता रहे कि जुलाई 2021 में कितने दिन बैंक बंद रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी की जाती है।

इसमें राज्य के हिसाब से सभी बैंकों की छुट्टियां तय होती है। RBI की तरफ से जारी छुट्टियों के अनुसार, साप्ताहिक छुट्टियां और हॉलिडे मिलाकर जून के महीने में कुल 9 दिन बैंक बंद रहेंगे। ये अवकाश 12, 13, 14, 16, 17, 19, 20, 21 और 31 तारीख को हैं।

यदि इसमें शनिवार और रविवार को भी जोड़ दिया जाए, तो कुल छुट्टियां 15 हो जाती हैं। चार जलाई, 11 जलाई, 18 जलाई और 25 जलाई को रविवार है, इसलिए इन दिनों सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इसके अतिरिक्त 10 जलाई को माह का दूसरा शनिवार है और 24 जलाई को चौथा शनिवार है, इसलिए इन दिनों भी सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

Back to top button